Showing posts with label Udit Narayan. Show all posts
Showing posts with label Udit Narayan. Show all posts

Sep 2, 2020

याद सताए तेरी नींद चुराए-राजा बाबू १९९४

हिंदी फिल्मों में रुमाल फाड के धोती हो सकती है और
viceversa तो सिंपल है, हो ही सकता है. ग्लैमर का ट्यूमर
जब चाहे जहां चाहे उभर आता है और फिर साइकिल के
ट्यूब की तरह पंक्चर भी हो जाता है. पैसे वसूलो और खेल
खत्म.

एक समय था जब सिनेमा हॉल में फिल्म लगा करती थी
और समय गुजरने के साथ पैसे की कमाई धीरे धीरे बढ़ा
करती थी. अब वो समय नहीं रहा. अब तो नफ़े नुक्सान
का हिसाब रिलीज़ के कुछ दिन में ही हो जाता है.

बेतुकी कल्पना जब हिट हो जाए तो उसे बेतुका कहने वाले
चुप होने पर मजबूर हो जाते हैं.

सुनते हैं फिल्म राजा बाबू से एक अपने समय का हिट
गाना जिसे गोविंदा, करिश्मा और ढेर सारे सहायक कलाकारों
पर फिल्माया गया है. कविता कृष्णमूर्ति और उदित नारायण
की आवाजों वाले इस गाने को लिखा है समीर ने और इसकी
धुन तैयार की है आनंद मिलिंद ने.



गीत के बोल:

आ जा आ जा आ जा
याद सताए तेरी नींद चुराये अब दिल न लगे दिलवर
.
.
.
.
.
………………………………………………….
Yaad sataye teri neend curaye-Raja Babu 1994

Artists: Govinda, Karishma Kapoor

Read more...

Aug 16, 2020

तेरे बिना दिल लगता नहीं-दीवाना मस्ताना १९९७

डेविड धवन का एक लंबा और सफल कैरियर है बॉलीवुड में.
सन १९८९ से फिल्म निर्देशन का सिलसिला लगातार चला
आ रहा है. गोविंदा के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा सत्रह फ़िल्में
की.

उनका मूल नाम राजिंदर है जो कि बाद में डेविड हो गया. आज
उनका जन्मदिन है और इस अवसर पर सुनते है १९९७ की
गोविंदा, अनिल कपूर और जूही चावला अभिनीत फिल्म
दीवाना  मस्ताना से एक गाना.

आनंद बक्षी की रचना है और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का संगीत.
इसे अलका याग्निक, विनोद राठौड और उदित नारायण ने
गाया है.




गीत के बोल:

तेरे बिना दिल लगता नहीं
.
.
.
.
........................................................
Tere bina dil lagta nahin-Deewana Mastana 1997

Artists: Anil Kapoor, Juhi Chawla, Govinda

Read more...

Jul 7, 2020

मैने उनसे कल कहा-जिस देश में गंगा रहता है २०००

नई पीढ़ी की गायिकाओं में से एक श्रद्धा पंडित का आज
जन्मदिन है. कुछ दिन पहले हमें आपको उनका एक गीत
सुनवाया था ख़ामोशी फिल्म से.

आज सुनते हैं सन २००० की गोविंदा और सोनाली बेंद्रे वाली
फिल्म जिस देश में गंगा रहता है से एक गाना. इसे उपलब्ध
विवरण के अनुसार दो गीतकारों ने लिखा है-देव कोहली और
प्रवीण भारद्वाज. संगीतकार गनीमत है एक ही हैं और वो है
आनंद राज आनंद.

गीत एक युगल गीत है जिसमें उदित नारायण की आवाज़
भी है. गीत में उदयपुर के लेक पैलेस होटल के दर्शन मुफ्त
में हो जाते हैं. निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को धन्यवाद.

गाने के अंत में कैमरे में चूहा या छिपकली घुस गई और
कैमरा कुछ वीयर्ड से मूवमेंट्स करने लगता है.




गीत के बोल:

मैने उनसे कल कहा जब तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी
मैने उनसे कल कहा जब तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी
आँखों से तो हाँ कहती हो होंठों पे इंकार
तेरी तो चल झूठी
अरे चोरी मेरी पकड़ी गई तो मैं भी रो दी झूठी मूठी
मैने उनसे कल कहा जब तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी

दिल ने जो छुपाया आँखों ने बताया
बस प्यार ही जाने इस प्यार की माया
दिल ने जो छुपाया आँखों ने बताया
बस प्यार ही जाने इस प्यार की माया

तुमसे मिलीं निगाहें मैं शरमा गई
कुछ कहते कहते रुकी घबरा गई
ओ ओ ओ ओ ओ चोरी मेरी पकड़ी गई है
एक नहीं सौ बार
तेरी तो चल झूठी
मैने उनसे कल कहा जब तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी
अरे चोरी तेरी पकड़ी गई तो तू भी रो दी झूठी मूठी
मैने उनसे कल कहा जब तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी
…………………………………………………
Maine tumse ka kaha-Jis desh mein Ganga rehta hai 2000

Artists: Govinda, Rinki Khanna

Read more...

Jun 20, 2020

ओ जाने जाना-मदहोशी २००४

ये उस ज़माने का गाना है जब जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु
की जोड़ी फिल्मों में और फिल्मों के बाहर भी दिखा करती थी.

परिभाषा के हिसाब से चलें तो दोनों ही बॉलीवुड के लिए बाहरी
व्यक्ति थे जब उन्होंने अपने कदम अभिनय की राह पर बॉलीवुड
में बढाए. जॉन अब्राहम को संघर्ष करना पद और उन्होंने फिल्मों
से पहले मॉडलिंग का काम किया.

बिपाशा बासु ने भी अजनबी फिल्म से सफर शुरू करने से पहले
मॉडलिंग का काम किया. बिपाशा बासु जॉन से दो साल पहले
इस इंडस्ट्री में आ गई थीं. जॉन की पहली फिल्म है जिस्म. इस
फिल्म में भी जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु की जोड़ी है.

बिपाशा को बेस्ट डेब्यू का अवार्ड ज़रूर मिला था पहली फिल्म के
लिए मगर जॉन को जिस्म फिल्म के लिए केवल नोमिनेशन से ही
संतुष्ट होना पड़ा.

सुनते हैं शकील आज़मी लिखित गीत जिसे उदित नारायण और
साधना सरगम ने गाया है रूप कुमार राठौड की धुन पर. गीत में
आपको दो चोटियों वाली हीरोईन के दर्शन होंगे, ये नज़ारा अब
दुर्लभ हो चला है.




गीत के बोल:

ओ हो हो हो हो
ओ जाने जाना ओ जाने जाना
ओ जाने जाना
है साँस जब तक तुम्हें मोहब्बत करेंगे जाना
ओ जाने जाना

करीब आओ तुम्हारी तन्हाईयाँ चुरा लूँ
धड़कते दिल से तुम्हारी बेताबियाँ चुरा लूँ
तुम्हारी आँखों में सात रंगों के ख़्वाब रख दूँ
तुम्हारे होँठों पे चाहत के गुलाब रख दूँ

ओ जाने जाना ओ जाने जाना
ओ जाने जाना
है साँस जब तक तुम्हें मोहब्बत करेंगे जाना
ओ जाने जाना

बना लो अपना के दूर तुमसे न रह सकेंगे
अब एक पल भी गमे जुदाई ना सह सकेंगे
निगाहें प्यासी हैं मुद्दतों के ख़ुमार दे दो
गले लगा के हमें वो पहला सा प्यार दे दो

ओ जाने जाना ओ जाने जाना
ओ जाने जाना
है साँस जब तक तुम्हें मोहब्बत करेंगे जाना
ओ जाने जाना
ओ जाने जाना ओ जाने जाना
ओ जाने जाना
है साँस जब तक तुम्हें मोहब्बत करेंगे जाना
ओ जाने जाना
…………………………………..
O jaane jaana-Madhoshi 2004

Artists: John Abraham, Bipasha Basu

Read more...

May 28, 2020

कितनी बेचैन हो के-क़सूर २००१

जब भी कहीं किसी ढाबे में या टी वी के विज्ञापन में कसूरी
मेथी का जिक्र आता है तब ये प्रश्न ज़रूर उठता है मन में
कि बेचारी मेथी ने ऐसा क्या कसूर किया कि उसके नाम के
साथ कसूरी जुड़ गया.

कसूरी मेथी अपने स्वाद और खुशबू के लिए जानी जाती है.
इसकी सर्वाधिक पैदावार राजस्थान के नागौर जिले में होती है.
नागौर जिला एक और बात के लिए फेमस है-अच्छी क्वालिटी
के सांड.

आज एक गीत सुनेंगे महेश भट्ट निर्देशित फिल्म कसूर से
जिसमें आफ़ताब शिवदासानी और लिसा रे प्रमुख कलाकार हैं.
लिसा रे की या पदार्पण फिल्म है और आफ़ताब की दूसरी.
आफ़ताब इसके पहले बॉलीवुड की छः फिल्मों में दिख चुके थे
बतौर बाल या युवा कलाकार. मस्त नायक के रूप में उनकी
पहली फिल्म है.

फ़िल्मी क्रिटिक्स कुछ भी कहते रहें सितारों के अभिनय के
बारे में, मेरा ये मानना है समय और अनुभव के हिसाब से
नायक और नायिका ने जो भी किया है वो निर्देशक के निर्देशों
का कम से कम ७० प्रतिशत पालन तो है ही. महेश भट्ट जो
हैं वो चुप खड़ी मूर्ती से भी अच्छा अभिनय करवा लिया करते हैं.

अफताब शिवदासानी ने रामगोपाल वर्मा की फिल्म मस्त में
नायक का रोल किया है. कसूर में वे एंटी-हीरो हैं. ये शब्द शायद
फिल्म बाजीगर के बाद मैंने सुना है. शाहरुख खान नकारात्मक
भूमिकाओं में ज्यादा आये हैं अपनी शुरूआती फिल्मों में.

लिसा रे अपनी पहली फिल्म के हिसाब से बेहतर हैं. उनके लिए
मशहूर अभिनेत्री और इस फिल्म की स्टारकास्ट की सदस्य
दिव्या दत्ता ने डबिंग की है, वजह थी लिसा रे का हिंदी उच्चारण
लिसा रे को उस समय हिंदी नहीं आती थी. आज भी आती है
या नहीं मालूम नहीं.

सन २००१ की फिल्म कसूर हॉलीवुड की १९८५ रिलीज़ फिल्म
जैग्ड एज का देसी संस्करण है सिवाय इसके अंत के जो किसी
और फिल्म के अंत से मिलता जुलता है.

सुनते हैं इस फिल्म का सबसे लोकप्रिय गीत समीर का लिखा
हुआ और नदीम श्रवण द्वारा संगीतबद्ध. इस गीत को गवाया गया
है अलका याग्निक और उदित नारायण से.

नदीम श्रवण ने टी सीरीज़ के साथ काफी लोकप्रिय एल्बम निकाले
उसके बाद टिप्स ब्रांड के अंतर्गत उनकी फिल्मों के एल्बम निकले.
सारेगामा के साथ शायद ये उनका पहला ऐसा एल्बम है जो काफ़ी
लोकप्रिय है और जिसकी बिक्री बेहिसाब हुई.



गीत के बोल:

कितनी बेचैन हो के तुमसे मिली
.
.
.
.
.

…………………………………………………
Kitni bechain ho ke-Kasoor 2001

Artists: Lisa Ray, Aftab Shivdasani

Read more...

May 24, 2020

ओ पालनहारे-लगान २००१

कहते हैं जब कोई साथ नहीं होता तब ईश्वर साथ होता है.
वो तो सदैव ही साथ होता है मगर उसके होने का आभास
अकेलेपन में ही सबसे अधिक होता है. उसके बिना पत्ता भी
नहीं हिलता तो बाकी सब चर्चाएँ व्यर्थ हैं और निरर्थक भी
जो उसके होने अथवा ना होने के इर्द गिर्द होती हैं.

हमें महसूस होता है जैसे हमारे साथ है और इस वजह से
विकट स्तिथियों के बावजूद ये ब्लॉग जीवित है अभी तक.

इस वैश्विक संकट की घडी में हम देवालयों के दर्शन को भी
तरस गये. अब समय है अंतर्मन से उसके दर्शन करने और
मनन का. भौतिकता कितने काम आने वाली है और नोटों
के बण्डल क्या खरीद सकते हैं इसका आभास सभी को इस
समय भली भांति हो गया होगा.

सच्चे मन से एक क्षण की भी पुकार वो झट सुनता है. बस
लगन और विश्वास पक्का होना चाहिए. किसी भी समस्या का
समाधान आवश्यक नहीं हमारे विचारों के अनुरूप हो.

सुनते हैं लगान फिल्म से एक फ़िल्मी भजन लता मंगेशकर
और उदित नारायण की आवाजों में. जावेद अख्तर के बोल हैं
और ए आर रहमान का संगीत. तुम्हई या तुमई और कौनो
शब्द बुन्देलखंडी भाषा में प्रयोग में आते हैं.





गीत के बोल:

ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे

ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नहीं
हमरी उलझन सुलझाओ भगवन
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नहीं

तुम्हई हमका हो संभाले
तुम्हई हमरे रखवाले
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नहीं
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नहीं
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नहीं


चंदा में तुम्हई तो भरे हो चाँदनी
सूरज में उजाला तुम्हई से
ये गगन है मगन
तुम्हई तो दिये हो इसे तारे
भगवन ये जीवन
तुम्हई न सँवारोगे तो क्या कोई सँवारे

ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नहीं
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नहीं

जो सुनो तो कहें प्रभुजी हमरी है बिनती
दुखी जन को धीरज दो हारे नहीं वो कभी दुःख से
तुम निर्बल को रक्षा दो रह पाये निर्बल सुख से
भक्ति को शक्ति दो
भक्ति को शक्ति दो

जग के जो स्वामी हो इतनी तो अरज सुनो
हैं पथ में अंधियारे दे दो वरदान में उजियारे

ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नहीं
हमरी उलझन सुलझाओ भगवन
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नहीं
ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नहीं
हमरी उलझन सुलझाओ भगवन
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नहीं
ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नहीं
……………………………………..
O Palanhaare-Lagaan 2001

Artists: Gracy Singh, Aamir Khan

Read more...

May 12, 2020

गूँजी सी है सारी फ़िज़ा-क्यूँ हो गया ना २००४

व्हेन मेलोडी वाज़ क्वीन ज़माने से एक गाना सुन लेते हैं.
उसके बाद तो मेलोडी बहुत कुछ हो गयी और उसका मेल
वर्ज़न मेलोडा भी आ गया.

कहा जाता है जिंदगी हसीं है. वो तो है, मगर किसकी है ये
स्पेसिफाई नहीं किया गया है. अपनी नहीं है तो हिंदी फिल्मों
के पर्दों की जिंदगियों को देख के खुश हो लो. ये तो कर ही
सकते हो. है ना जी, हंजी हंजी.

ये मधुर गीत है सन २००४ का. फिल्म क्यूँ हो गया ना से
जिसमें आप विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्य राय को देख सकते
हैं. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री अच्छी है इस गीत से
समझ आता है.

फॉक्सवेगन की बीटल पहाड़ी एरिया में धोई जा रही है. ये
मॉडल आपने शायद ही देखा हो अपनी देसी सड़कों पर.

कुछ सालों से फिल्मों में दृश्यवाली सुन्दर हो चली है मगर
एक बात अखरती है वो कम्प्यूटर के स्क्रीन सेवर की तरह
चलती है, उसमें कहीं कंही कंटीन्यूटी गायब मिलती है और
वो एक फोटो शो की तरह दिखने लगती है.

गीत जावेद अख्तर का है और धुन शंकर एहसान लॉय की.
साधना सरगम और उदित नारायण ने इसे गाया है.





गीत के बोल:

गूँजी सी है सारी फ़िज़ा जैसे बजती हों शहनाईयां
लहराती है महकी हवा गुनगुनाती हैं तन्हाईयां
सब गाते हैं सब ही मदहोश हैं
हम तुम क्यों ख़ामोश हैं
साज़े दिल छेड़ो ना चुप हो क्यों गाओ ना
आओ ना आओ ना आओ ना आओ ना

तन मन में क्यों ऐसी दहकी हुई
ठंडी सी इक आग है
हो साँसों में है कैसी ये रागिनी
धड़कन में क्या राग है
ये हुआ क्या हमें हमको समझाओ ना
ये हुआ क्या हमें हमको समझाओ ना
सब गाते हैं सब ही मदहोश हैं
हम तुम क्यों ख़ामोश हैं
दिल में जो बातें हैं होंठों पे लाओ ना
आओ ना आओ ना आओ ना आओ ना

अब कोई दूरी न उलझन कोई
बस एक इक़रार है
अब हम कहीं ना तुम हो कहीं
बस प्यार ही प्यार है
सुन सको धड़कनें इतने पास आओ ना
सब गाते हैं सब ही मदहोश हैं
हम तुम क्यों ख़ामोश हैं
अब मेरे सपनों पे तुम ही तुम छाओ ना
आओ ना आओ ना आओ ना आओ ना

गूँजी सी है सारी फ़िज़ा जैसे बजती हों शहनाईयां
हे लहराती है महकी हवा गुनगुनाती हैं तन्हाईयां
सब गाते हैं सब ही मदहोश हैं
हम तुम क्यों ख़ामोश हैं
साज़े दिल छेड़ो ना चुप हो क्यों गाओ ना
आओ ना आओ ना आओ ना आओ ना
………………………………………………..
Goonji si hai saari fiza-Kyun ho gaya na 2004

Artists: Aishwarya Rai, Vivek Oberoi

Read more...

May 10, 2020

तेरी ऊँगली पकड़ के-लाडला १९९४

अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर सुनते हैं एक गीत
फिल्म लाडला से. समीर की रचना है और आनंद मिलिंद
का संगीत. उदित नारायण ने इसे गाया है साथ में एक
आवाज़ और है ज्योत्सना हार्डीकर की.

एक संबल है जो सबसे पहले किसी जीव के जीवन में मिलता
है वो है माँ. एक सुरक्षा कवच है वो और उसके पास आपकी
हर सांस का हिसाब है.

इस शुभ अवसर पर सभी जीवों को आश्रय देने वाली धरती
माँ को भी नमन कर के जाने अनजाने अपने द्वारा किये गये
दुःख देने वाले कृत्यों के लिए भी माफ़ी मांग लीजिये.




गीत के बोल:

तेरी ऊँगली पकड़ के चला
ममता के आँचल में पला
तेरी ऊँगली पकड़ के चला
ममता के आँचल में पला
माँ ओ मेरी माँ
मेरा लाडला
माँ ओ मेरी माँ
मैं तेरा लाडला
.
.
.
………………………………………………….
Teri ungli pakad ke chala-Laadla 1994

Artists: Anil Kapoor, Farida Jalal

Read more...

Apr 15, 2020

आ कहीं दूर चले जायें हम-लावारिस १९९९

कुछ गीत सुनने में तो अच्छे लगते ही हैं मगर देखने
में भी आपको लुभाते हैं. एक पर्यावरण प्रेमी गाना सुन
लेते हैं आज. हो सकता है बर्फीली पहाड़ियां देख के
हमारी तबियत बहल जाये और गर्मी का आभास कम
हो.

परदे पर एलेमेंट्स का कितना ध्यान रखा जाता है इस
बात का उदाहरण इस गीत से ही लें. सरसों के खेत में
नायक नायिका कूद रहे है. इसकी गर्मी से दर्शक पिघल
ना जायें तो अगली पंक्ति में बर्फ दिखलाई देने लगती है.
बर्फ से जनता ठिठुर ना जाए इसलिए नायक नायिका ने
लाल रंग के कोट पहन रखे हैं. अब आप ये मत पूछियेगा
कि पतलूनें काली क्यूँ हैं.

गाने में समय कितनी जल्दी गुज़रता है. बर्फ के मैदान
से सीधे खेत खलिहान और ट्रेक्टर की सवारी के बाद किसी
जगह कैंप फायर का आनंद लेते हुए दोनों सफ़ेद फूलों से
लबालब अर्ध-जंगल में दोनों अन्तरा गाने पहुँच जाते हैं.
एक बात गौर करने लायक है गीत की पंक्ति के साथ साथ
दृश्यावली भी बदल रही है. मुखडा वापस आते ही गाना
फिर बर्फ की और.

दूसरे अंतरे में शाम का धुंधलका और झील में चाँद के
अक्स के दर्शन के बाद गाना फिल्म मौसम और १९७०
की रातों का राजा की याद दिलाते हुये समापन की ओर
अग्रसर हो जाता है.

गीत जावेद अख्तर का है और इसमें यमक अलंकार
नदारद है. संगीत राजेश रोशन का है. उदित-अलका
गायक कलाकार हैं.



गीत के बोल:

आ कहीं दूर चले जायें हम
आ कहीं दूर चले जायें हम
दूर इतना कि हमें छू न सके कोई ग़म
आ कहीं दूर चले जायें हम
आ कहीं दूर चले जायें हम
दूर इतना कि हमें छू न सके कोई ग़म

फूलों और कलियों से महके हुए इक जंगल में
इक हसीं झील के साहिल पे हमारा घर हो
ओस में भीगी हुई घास पे हम चलते हों
रंग और नूर में डूबा हुआ हर मंज़र हो
मैं तुझे प्यार करूं मेरे सनम
तू मुझे प्यार करे मेरे सनम

आ कहीं दूर चले जायें हम
दूर इतना कि हमें छू न सके कोई ग़म
आ कहीं दूर चले जायें हम

आ आ आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ
शाम का रंग हो गहरा तो सितारे जागें
रात जो आये तो रेशम से अंधेरे लायें
चाँद जब झील के पानी में नहाने उतरे
मेरी बाहों में तुझे देख के शरमा जाये
मैं तुझे प्यार करूं मेरे सनम
तू मुझे प्यार करे मेरे सनम

आ कहीं दूर चले जायें हम
दूर इतना कि हमें छू न सके कोई ग़म
आ कहीं दूर चले जायें हम
…………………………………………..
Aa kahin door chale jayen ham-Lawaris 1999

Artists: Akshay Khanna, Manisha Koirala

Read more...

Apr 14, 2020

प्यार के जादू से था-अलबेला २००१

किसी उछ्लम-कूदम गीत को देखे हमें लंबा समय हो
गया, है ना पाठकों. सन २००१ की फिल्म अलबेला से
एक गाना सुनते हैं जिसे देख के ऐसा लगता है मानो
दक्षिण भारत के देसी माइकल जैक्सन ने कोरियोग्राफी
की हो.

गोविंदा अपनी चपलता के लिए जाने जाते थे. ८० और
नब्बे के दशक में उन्होंने नाच-नाच के धमाल कर दिया.
इस गीत में गोविंदा के मूवमेंट्स से ज्यादा गति नायिका
ऐश्वर्या राय के स्टेप्स में है.

समीर के बोल हैं जिन्हें बेखुदी शब्द से कुछ ज्यादा ही
लगाव है. जतिन ललित की मोहब्बतें फिल्म के बाद
बनी थोड़ी बेहतर धुनों में से है जिसे सुन कर लगता
है वो वापस १९९५ के पहले के समय को छूने की
कोशिश में हैं.





गीत के बोल:

प्यार के जादू से था अब तक अनजाना
मैं अलबेला मैं दीवाना
है बड़ा पागल न तूने इतना जाना
तू अलबेला तू मस्ताना
प्यार के जादू से था अब तक अनजाना
मैं अलबेला मैं दीवाना
है बड़ा पागल न तूने इतना जाना
तू अलबेला तू मस्ताना

पलकों की गली में था तेरा बसेरा
रात भर कल मैने ख्वाब देखा तेरा
कैसे मैं बताऊं कैसी थी बेताबी
एक पल कहीं ना चैन था ज़रा भी
मुझसे कहता है मेरा दिल अब तो
तुझको यार मुश्किल है समझाना
तू अलबेला तू मस्ताना

अरे प्यार के जादू से था अब तक अनजाना
मैं अलबेला मैं दीवाना
है बड़ा पागल न तूने इतना जाना

तूने धड़कनों पे ऐसा जादू डाला
झूमने लगा है मेरा मन मतवाला
देखूं जो तुझे तो बेखुदी सी छाये
नाम लूं जो रब का तेरा नाम आये
मेरी जां पे है तेरा हक़
इन बातों से मैं अभी तक था बेगाना
मैं अलबेला मैं दीवाना

है बड़ा पागल न तूने इतना जाना
तू अलबेला तू मस्ताना

प्यार के जादू से था अब तक अनजाना
मैं अलबेला मैं दीवाना
हाँ तू अलबेला तू मस्ताना
मैं अलबेला मैं दीवाना
………………………………………………
Pyar ke jadoo se tha ab tak-Albela 2001

Artists: Govinda, Aishwarya Rai

Read more...

Mar 4, 2020

मैं हूँ आशिक-आशिक आवारा १९९३

क्या आशिक का आवारा होना ज़रूरी है या फिर आवारा
लोग आशिक बना जाया करते हैं. इसके उलट आशिकी में
आवारा बनने की संभावनाएं जयादा होती हैं.

एक ज़माने में झपूरिये अर्थात वे जिनकी केश राशि कुछ
जायद ही लंबी और बेतरतीब होती थी उनको जनता सहज
ही आवारा-मवाली की संज्ञा प्रदान करती थी और सर में
तेल चुपडों को संभ्रांत भले ही वे कितने ही उजड्ड क्यूँ ना
हों. ये कुछ ऐसा ही है जैसे शादीशुदा लोगों को पब्लिक
सम्मान ज़्यादा देती है भले ही वे कितने लम्पट क्यूँ ना
हों.

खैर वो समय था जब जनता किसी भी संज्ञा या विशेषण
का बुरा नहीं माना करती थी. आगे आगे देखिये एक समय
वो भी आएगा जब किसी को भाई बोलने पर भी जनता
भड़केगी.





गीत के बोल:

ये ज़रा सी दिल्लगी दिल की लगी बन जायेगी
मैं तेरा बन जाऊँगा और तू मेरी बन जायेगी
रु रु रु रु रु रु रु रु रु रु
दीवाना मस्ताना हरजाई सौदाई बिल्कुल कंवारा
मैं हूँ आशिक आशिक आवारा
मैं हूँ आशिक आशिक आवारा
दीवाना मस्ताना हरजाई सौदाई बिल्कुल कंवारा
मैं हूँ आशिक आशिक आवारा
मैं हूँ आशिक आशिक आवारा

ग्यारह हसीनों ने मुझे लूटा ग्यारह दफा दिल मेरा टूटा
ग्यारह हसीनों ने मुझे लूटा ग्यारह दफा दिल मेरा टूटा
तू है मेरा लकी नंबर
तू है मेरा लकी नंबर तेरा नंबर है बारह
मैं हूँ आशिक आशिक आवारा
मैं हूँ आशिक आशिक आवारा
............................................................
Main hoon aashik-Aashik awara 1993

Artist: Saif Ali Khan

Read more...

Dec 15, 2019

मेरा दिल तेरे लिये धड़कता-आशिकी १९९०

राहुल रॉय और अनु अग्रवाल अभिनीत फिल्म आशिकी में
जो उल्लेखनीय कलाकार हैं वे हैं रीमा लागू, अनंग देसाई,
अवतार गिल, टॉम आल्टर, होमी वाडिया, दीपक तिजोरी
और मुश्ताक खान.

फिल्म को चार फिल्मफेयर अवार्ड मिले संगीत विभाग के
लिए-सर्वश्रेष्ठ गीतकार, संगीतकार, गायक और गायिका.

प्रस्तुत गीत उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल की
आवाजों में है. ये थोडा तेज गति वाला गीत है और मेरे
ख्याल से बेहतर धुन भी है. कुमार सानू को अब तेरे बिन
गीत के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.





गीत के बोल:

मेरा दिल तेरे लिये धड़कता है
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ धड़कता है
देखूँ जो तुझे तो ये दिल बहकता है
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ बहकता है

ज़रा पास आ तेरे लब चूम लूँ
मैं क्या चाहती हूँ मैं कैसे कहूँ
ज़रा पास आ तेरे लब चूम लूँ
मैं क्या चाहती हूँ मैं कैसे कहूँ
समेटो न बाहों में ये गोरा बदन
बुझेगी भला कैसे दिल की अगन
कोई शोला सीने में भड़कता है
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ भड़कता है

नया दर्द है ये तो नई प्यास है
जवानी का पहला एहसास है
नया दर्द है ये तो नई प्यास है
जवानी का पहला एहसास है
मुहब्बत का दिल पे नशा छा गया
कुछ भी हो जानम मज़ा आ गया
के अब दिल सम्भाले न संभलता है
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ संभलता है

मेरा दिल तेरे लिये धड़कता है
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ धड़कता है
…………………………………………………..
Mera dil tere liye-Aashiqui 1990

Artists: Rahul Roy, Anu Agrawal

Read more...

Nov 22, 2019

टिप टिप बरसा पानी-मोहरा १९९४

हाय बारिश, उफ़ बारिश. इस बार तो ऐसी झड़ी लगी कि
भीगने से बचने वाले भी भीग ही गए. बारिश ने वो आनंद
दिया जो पिछले १२ बरस में नहीं मिला. छाता और रेनकोट
बनाने वाली कंपनियों की पौ-बारह हो गई.

काफी दिन से हमने आपको कोई फ़िल्मी बरसात वाला गीत
नहीं सुनवाया है. आज सुनते हैं फिल्म मोहरा से शानदार
बरसाती गीत. इस एक गीत को देखने कितने लोग सिनेमा
गृह में गए थे. चीज़ बड़ी है मस्त मस्त का तो अपना क्रेज
था ही मगर जनता के हिसाब से ये पैसे वसूल वाला गाना
है.

गीतकार और संगीतकार क्रमशः आनंद बक्षी और विजू शाह
हैं और इसे उदित नारायण संग अलका याग्निक ने गाया है.
गाने में जो केमिस्ट्री, फिज़िक्स, ज़ूलोजी और बोटनी वगैरह है
सब टॉप किलास है.




गीत के बोल:

आ हा आ आ हा हा हा
हा हा हा हा आ हा
टिप टिप बरसा पानी
टिप टिप बरसा पानी पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो जल उठा मेरा भीगा बदन
अब तू ही बता ओ सजन मैं क्या करूँ

न न न न न न न नाम तेरा मेरे लबों पे आया था
हो ओ ओ नाम तेरा मेरे लबों पे आया था
हो मैंने बहाने से तुम्हें बुलाया था
झूम कर आ गया सावन मैं क्या करूँ

टिप टिप बरसा पानी पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो जल उठा मेरा भीगा बदन
अब तू ही बता ओ सजन मैं क्या करूँ

ऐ हे आ हा हा हा हा
ऐ हे हा हा हा हा
आ हा आ आ हा हा हा
हा हा हा हा आ हा

डू डू डू डू डू डू डू डूबा दरिया में खड़ा मैं साहिल पर
हो ओ ओ ओ डूबा दरिया में खड़ा मैं साहिल पर
तू बिजली बन कर गिरी मेरे दिल पर
चली ऐसी ये पागल पवन मैं क्या करूँ

टिप टिप बरसा पानी पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो छ गया मुझपे दीवानापन
मेरे बस में नहीं मेरा मन मैं क्या करूँ

आ हा आ आ हा हा हा
आ हा हा हा आ हा
ऐ हे आ हा हा हा हा
हे हे हा हा हा हा
……………………………………………….
Tip tip barsa paani-Mohra 1994

Artists: Akshay Kumar, Raveena Tandon

Read more...

सुबह से लेकर शाम तक-मोहरा १९९४

मोहरा फिल्म से एक गीत सुनते हैं जिसमें कंटीन्यूअसली लव
करने की फरमाईश की जा रही है. खाना पीना सब भूल जाओ
केवल प्यार करो. सारी दिशाओं में सभी जगह पर दिशा मैदान
वगैरह सब को भूल के प्यार करो बस प्यार करो.

आनंद बक्षी की रचना को स्वर दिया है अलका याग्निक और
उदित नारायण ने. संगीत है विजू शाह का. अपने ज़माने का
एक हिट गाना है ये.

नायक नायिका को आप पहचानते ही हैं. ना पहचान पायें तो
विवरण रहता ही है हमारी पोस्ट में.




गीत के बोल:

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
हो सुबह से लेकर शाम तक शाम से लेकर रात तक
सुबह से ले कर शाम तक शाम से ले कर रात तक
रात से ले कर सुबह तक सुबह से फिर शाम तक
मुझे प्यार करो हो मुझे प्यार करो
हो मुझे प्यार करो मुझे प्यार करो

हो शहर से ले कर गांव तक धूप से ले कर छांव तक
शहर से ले कर गांव तक धूप से ले कर छांव तक
सिर से ले कर पांव तक दिल की सभी वफ़ाओं तक
मुझे प्यार करो हो मुझे प्यार करो
हो मुझे प्यार करो मुझे प्यार करो

हां और पिया कुछ भी कर लो लेकिन रखना याद
और पिया कुछ भी कर लो लेकिन रखना याद
कुछ शादी से पहले कुछ शादी के बाद
प्यार में अब इतनी शर्तें कौन रखेगा याद
क्या शादी से पहले क्या शादी के बाद
हो पास से ले कर दूर तक दूर से ले कर पास तक
इन होंठों की प्यास तक धरती से आकाश तक
मुझे प्यार करो हो मुझे प्यार करो
हो मुझे प्यार करो मुझे प्यार करो

हो ऐसा कैसे हो सकता है पूरा पूरा प्यार
या खुल के इकरार करो तुम या खुल के इंकार
हो मेरे गले में डाल के बाहें कर लो बातें चार
इसके आगे करना पड़ेगा तुमको इन्तज़ार
हो सागर के इस छोर तक सागर के उस पार तक
नज़रों की दीवार तक प्याज से ले कर प्यार तक
मुझे प्यार करो हो मुझे प्यार करो
हो मुझे प्यार करो मुझे प्यार करो

हो सुबह से ले कर शाम तक शाम से ले कर रात तक
रात से ले कर सुबह तक सुबह से फिर शाम तक
मुझे प्यार करो हो मुझे प्यार करो
हो मुझे प्यार करो मुझे प्यार करो
…………………………………………………………………..
Subah se le kar shaam tak-Mohra 1994

Artists: Akshay Kumar, Raveena Tandon

Read more...

Nov 19, 2019

दिल-ए-नादान पे इस बेईमान-आशिक आवारा १९९३

सन १९९३ की फिल्म आशिक आवारा से एक गाना सुनते
हैं जिसे अलका याग्निक ने और उदित नारायण ने गाया
है. फिल्मे के शीर्षक गीत के अलावा इस फिल्म का एक
और गीत काफी बजा था. जो कम बजा है मगर मधुर है
वो आपको आज सुनवा रहे हैं.

लक्ष्मीकांत प्यारेलाल खेमे में अनुराधा पौडवाल ने ज़्यादा
गीत गाये हैं. अनुराधा पौडवाल के अलावा कविता कृष्णमूर्ति
ने भी खूब गाये. बिजली गिराने मैं हूँ आई और सौदागर का
शीर्षक गीत कविता ने गाया है.

समय के साथ लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने भी नए गायकों से
गवाना शुरू किया. ९० के दशक में नयी संगीतकारों की
पीढ़ी अलका याग्निक से ज़्यादा गीत गवा रही थी.

गीत आनंद बक्षी का लिखा हुआ है और इस गीत में बिरहा
की आग भी है, बरसात भी है. गीत का संयोजन लक्ष्मी प्यारे
की रूटीन कंपोजिशंस से थोडा अलग है.
   



गीत के बोल:

दिल-ए-नादान पे इस बेईमान पे
हो ऐतबार कर लिया नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया नहीं करना था
दिल-ए-नादान पे इस बेईमान पे
हाँ ऐतबार कर लिया नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया नहीं करना था

हम तुम ना मिलते तो ठीक होता
ये दर्द ना दिल के नज़दीक होता
हम तुम ना मिलते तो ठीक होता
ये दर्द ना दिल के नज़दीक होता
तुम से गले मिल के तीर कोई दिल के
आर पार कर लिया नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया नहीं करना था
दिल-ए-नादान पे इस बेईमान पे
हो ऐतबार कर लिया नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया नहीं करना था

इन सोये तूफानों को जगाया
क्यूँ दिल के अरमानों को जगाया
इन सोये तूफानों को जगाया
क्यूँ दिल के अरमानों को जगाया
जी और जान को सारे जहाँ को
हो बेकरार कर लिया नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया नहीं करना था

आंसू खरीदे मुस्कान दे दी
दिल क्या दिया मैंने जान दे दी
आंसू खरीदे मुस्कान दे दी
दिल क्या दिया मैंने जान दे दी
इस रूप रंग को अपने अंग अंग को
हो गुनाहगार कर लिया नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया नहीं करना था
दिल-ए-नादान पे इस बेईमान पे
हो ऐतबार कर लिया नहीं करना था
…………………………………………………..
Dil-e-nadan pe is beimaan pe-Ashik awara 1993

Artists: Mamta Kulkarni, Saif Ali Khan

Read more...

Nov 6, 2019

मेरी हाथ की चूड़ी बोले-शक्तिमान १९९३

बॉलीवुड में इस समय तो नए संगीतकारों की बाढ़ सी
आई हुई है. किस फिल्म में कौन सा नया संगीतकार
मिल जाए, अनुमान नहीं लगाया जा सकता.

९० के दशक में नयी आवक कम थी मगर कुछ लोगों
ने अपनी उपस्थिति का एहसास ज़रूर कराया. इनमें
से एक हैं चन्नी सिंह. फिल्म शक्तिमान में उन्होंने
संगीत दिया है जो सन १९९३ की फिल्म है. इस फिल्म
से हमने आपको एक गीत सन २००९ में सुनवाया था
जब इस फिल्म के किसी भी गीत के बोल कहीं भी
उपलब्ध नहीं थे.

आइये सुनें इस फिल्म से अगला गीत जिसे गाया है
आशा भोंसले और उदित नारायण ने. समीर के बोल
हैं. इसे अजय देवगन और करिश्मा कपूर पर फिल्माया
गया है. कुछ फैंसी ड्रेस का प्रदर्शन सरीखा है जिसमें
हर व्यक्ति ने अलग अलग पोशाक पहनी हुई है. इसे
कहते हैं इकोनोमी वर्ज़न गीत. हो सकता है गीत की
रेकोर्डिंग वाले दिन ड्रेस भाड़े पर देने वाली दुकान की
छुट्टी रही हो.



गीत के बोल:

मेरे हाथ की चूड़ी बोले रे
क्या बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे
क्यूँ डोले
ये हाल हुआ है कब से
मेरी आँख लड़ी है जब से
बेचैनी बढ़ी है कब से
मुझको डर लागे
बाहों में डोर ये आने दे
जाने दे

मेरे हाथ की चूड़ी बोले रे
क्या बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे
क्यूँ डोले

हो ओ ओ ओ आ आ आ आ आ
तेरे हुस्न की गोली मेरे दिल पे चल गई
प्यार से देखा तूने मेरी जान निकल गई
ओ चिकने तेरे बदन पे
मेरी आँख फिसल गई
हो मेरी आँख फिसल गई
आशिक मजनू सौदाई
तू ऐसे घबराई
चल छोड़ दे मेरी कलाई
कोई दर्द सा जागे
अरे बात लबों तक आने दे
मेरे हाथ की चूड़ी बोले रे
क्या बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे
क्यूँ डोले

हो ओ ओ ओ आ आ आ आ आ
बस में नहीं है मेरे मदहोश जवानी
गालों से तेरे टपके चनाब का पानी
नाम तेरे लिख दी है मैंने जिंदगानी
मैंने जिंदगानी
हो मुश्किल है तेरे बिन जीना
बिन तेरे चैन कहीं ना
तू अंगूठी मैं हूँ नगीना
सीने से लगा ले
चाहत की बेखुदी छाने दे
छाने दे

मेरे हाथ की चूड़ी बोले रे
क्या बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे
क्यूँ डोले

ये हाल हुआ है कब से
मेरी आँख लड़ी है जब से
बेचैनी बढ़ी है कब से
मुझको डर लागे
बाहों में डोर ये आने दे
जाने दे
मेरे हाथ की चूड़ी बोले रे
क्या बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे
क्यूँ डोले
मेरे हाथ की चूड़ी बोले रे
क्या बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे
क्यूँ डोले
............................................................
Meri haath ki choodi bole-Shaktiman 1993

Artists: Ajay Devgan, Karishma Kapoor

Read more...

Nov 3, 2019

छम छम नाचूंगी-दिल परदेसी हो गया २००३

हार्ट बिकेम नॉन रेसिडेंट फिल्म से अगला गाना पेश
है. ये एक युगल गीत है जिसे उदित नारायण और
अलका याग्निक ने गाया है.

गीतकार और संगीतकार वही है जो इस फिल्म के
पिछले गीत के लिए थे. नायक और नायिका भी वही हैं.



गीत के बोल:

बरसात हो और रात हो तन्हाई हो
तेरा साथ हो हो ओ ओ ओ ओ ओ
तो छम छम नाचूंगी मैं छम छम नाचूंगी
तो छम छम नाचूंगी मैं छम छम नाचूंगी
तेरा आँचल हो लड़का पागल हो
नैनों वाले तीरों से दीवाना तेरा घायल हो
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तो छम छम नाचूंगी मैं छम छम नाचूंगी
तो छम छम नाचूंगी मैं छम छम नाचूंगी

एक हसीं आईना हो तेरी सूरत हो
मैं तेरा सनम दीदार करूं
एक हसीं आईना हो तेरी सूरत हो
मैं तेरा सनम दीदार करूं
मैं तुझको छू लूं महसूस करूं
और नयी अदा से प्यार करूं
तू शर्माई मैं छेड़ूँ तुझे
बाहों में जानम मैं भर लूं तुझे
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तो छम छम नाचूंगी मैं छम छम नाचूंगी
तो छम छम नाचूंगी मैं छम छम नाचूंगी

डू डू डू डू डू ऐ हे हे आ हा आ

एक शमा जली हो दो चेहरे हों
एक तेरा हो एक मेरा हो
एक शमा जली हो दो चेहरे हों
एक तेरा हो एक मेरा हो
धडकन की सदाएं साँसों की गर्मी
कुछ तेरी हों कुछ मेरी हों
दो साये मिलें एक हो जाएँ
प्यार में दोनों खो जाएँ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तो छम छम नाचूंगी मैं छम छम नाचूंगी
तो छम छम नाचूंगी मैं छम छम नाचूंगी

बरसात हो और रात हो तन्हाई हो तेरा साथ हो
तेरा आँचल हो लड़का पागल हो
नैनों वाले तीरों से दीवाना तेरा घायल हो
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तो छम छम नाचूंगी मैं छम छम नाचूंगी
जी तो छम छम नाचूंगी मैं छम छम नाचूंगी
हाँ तो छम छम नाचूंगी मैं छम छम नाचूंगी
रे तो छम छम नाचूंगी मैं छम छम नाचूंगी
…………………………………………………
Chham chaam nachoongi-Dil pardesi ho gaya 2003

Artists: Artists: Kapil Jhaveri, Saloni Aswani

Read more...

Nov 2, 2019

तू कौन कहाँ से आई है-दिल परदेसी हो गया २००३

निर्माता निर्देशक सावन कुमार को बेवफा-सौतन जैसे
शब्दों से ज्यादा पहचाना जाता है. अब वो परदेसी शब्द
वाली फिल्म बनायें तो जनता का अचंभित होना लाजमी
है. एक और अचम्भे की बात उषा खन्ना का सन २००३
में भी सक्रीय होना है. गुज़रे ज़माने या यूँ कहें बॉलीवुड
में संगीत के गोल्डन पीरियड में अपना कैरियर शुरू
करने वाली उषा खन्ना ने काफी लंबे अरसे तक अपनी
उपस्थिति को बनाये रखा.

सन २००३ में एक फिल्म नए कलाकारों के साथ आई
जिसमें कपिल झवेरी और सलोनी असवानी ने प्रमुख
भूमिकाएं निभाईं.

गीत सावन कुमार ने लिखा है और इसे उदित नारायण
ने गाया है. फिल्म की हीरोईन के चेहरे में सनम बेवफा
फिल्म की नायिका की झलक मिलती है.

सोनी  वीवो को धन्यवाद इस वीडियो के लिए. अगर हमारी
पोस्ट पसंद/नापसंद आई हो तो कमेन्ट करें. 




गीत के बोल:

ये ताजगी ये नाज़ुकी ये सादगी
तू कौन कहाँ से आई है
ये हुस्न कहाँ से लाई है
तू कौन कहाँ से आई है
ये हुस्न कहाँ से लाई है
तेरा नूर नहीं इंसानों सा
क्या खुदा से मिल कर आई है
क्या खुदा से मिल कर आई है

तेरी आँखें बातें करती हैं
जैसे लहरें मचलती हैं
क्या गुज़र हुआ है गुलशन से
या फूलों से नहा कर आई है
तेरा नूर नहीं इंसानों सा
क्या खुदा से मिल कर आई है
क्या खुदा से मिल कर आई है

अमृत का रस होंठों में भरा
क्या पाकीज़ा है नाम तेरा
धडकन की तरह से चलती है
क्या दिल बन कर आई है
तेरा नूर नहीं इंसानों सा
क्या खुदा से मिल कर आई है
क्या खुदा से मिल कर आई है

इस जहां में किसकी अमानत है
तू किसके दिल की मोहब्बत है
है कौन नसीबों वाला जिसकी
तू दुल्हन बन कर आई है
तेरा नूर नहीं इंसानों सा
क्या खुदा से मिल कर आई है
क्या खुदा से मिल कर आई है

तू कौन कहाँ से आई है
ये हुस्न कहाँ से लाई है
तेरा नूर नहीं इंसानों सा
क्या खुदा से मिल कर आई है
क्या खुदा से मिल कर आई है
………………………………………………………………..
Too kaun kahan se-Dil pardesi ho gaya 2003

Artists: Kapil Jhaveri, Saloni Aswani

Read more...

Oct 22, 2019

वो जो कहा था मैंने-यारा दिलदारा १९९१

संगीतकार जतिन ललित की डेब्यू फिल्म है यारा दिलदारा.
निर्माता निर्देशक सईद मिर्ज़ा ने नए कलाकारों को ले कर
फिल्म बनाई जिसमें नायक नायिका को छोड़ कर बाकी के
प्रमुख कलाकार पुराने ही हैं.

नायिका रुचिका पाण्डे का तो पता नहीं मगर इस फिल्म के
नायक आसिफ शेख को आपने काफी सारी फिल्मों में चरित्र
भूमिकाओं और कुछ टेली सीरियल में अवश्य देखा होगा.
यस बॉस उनका सबसे ज्यादा जाना पहचाना सीरियल है.

गीत मजरूह सुल्तानपुरी का है और इसे उदित नारायण संग
कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है जतिन ललित के संगीत पर.
काम्प्लेक्स इमोशंस हैं और गीत की पंक्तियाँ भी आइरनिकल
हैं. फिल्म देखे बिना आपको इसका मतलब समझ नहीं आना.

Sbm-7Mpj9EE


गीत के बोल:

वो जो कहाँ था मैंने वो कर के दिखाया ना
बाज़ी वो जान दिल की मैं जीत लाया ना
हो ओ आ तू भी देख ओ जाने जां
नश्तर तेरी मोहब्बत का रंग लाया ना
ओ साजना ये क्या किया तड़पे जिया

ज़ख्मों के फूल दागों का हार कितना हसीं है ये तेरा प्यार
आई ना होगी ऐसी बहार
तेरी गली को दिल का चमन बनाया ना
हो ओ आ तू भी देख ओ जाने जां
हो नश्तर तेरी मोहब्बत का रंग लाया ना
हो ओ आ तू भी देख ओ जाने जां
क्या ना है तू मेरे लिए पर मैं नहीं हूँ तेरे लिए
तेरे लिए ही है मेरा प्यार
अपने को अपनी ही आग में जलाया ना
ओ साजना ये क्या किया तड़पे जिया

महलों से दूर बैठा हूँ मैं अब तो तेरे ही जैसा हूँ मैं
काहे का है अब ये इंतज़ार
भूले से दिल ने तुझको कभी भुलाया ना
बाज़ी वो जान दिल की मैं जीत लाया ना
हो ओ आ तू भी देख ओ जाने जां
नश्तर तेरी मोहब्बत का रंग लाया ना
ओ साजना ये क्या किया तड़पे जिया
…………………………………………………
Wo jo kahan tha maine-Yaara dildara 1991

Artists: Aasif Sheikh, Ruchika Pandey

Read more...

Aug 10, 2019

तू नींदों की रानी और मैं-हनीमून १९९२

एक और कर्णप्रिय युगल गीत सुनते हैं ९० के दशक से. इस
में आपको चॉकलेटी हीरो ऋषि कपूर और अश्विनी भावे दिखाई
देंगे.

गीत जिन शब्दों से शुरू होता है उससे एकबारगी ऐसा लगता
है मानो फिल्म की नायिका को सोने का शौक है. नींदों की
रानी से हम और क्या मतलब निकल सकते हैं.

प्रणय और प्रेम की बात की जाए तो ९५ प्रतिशत मामलों में
महिलाएं पुरुष पर बीस इक्कीस ही साबित होती है. इस गीत
में दूसरे अंतरे से नायिका के भावों में जो इम्प्रूवाईजेशन होता
है वो देखने लायक है. आज की अभिनेत्रियां इसे क्लिप से
कुछ सीख सकती हैं.

गीत  लिखा है वर्मा मालिक ने और इसे उदित नारायण संग
अनुराधा पौडवाल ने गाया है. संगीतकार हैं आनंद मिलिंद.





गीत के बोल:

तू नींदों की रानी और मैं प्यार का सपना
छोड़ के मुझको जाना ना मेरा जी नहीं लगना
तू नींदों की रानी और मैं प्यार का सपना
छोड़ के मुझको जाना ना मेरा जी नहीं लगना
कभी जुदा नहीं हो सकता नींदों से सपना
दुनिया अपनी लगती जब तू हो गया अपना

तेरी कोमल जवानी को कहीं मेरी नज़र ना लगे
तेरी कोमल जवानी को कहीं मेरी नज़र ना लगे
मेरी दुआ है लाखों बरस तू
सोलह बरस की रहे
होता रहेगा जनम जनम यूँ ही मिलन ये अपना
दुनिया अपनी लगती जब तू हो गया अपना
तू नींदों की रानी और मैं प्यार का सपना

ये बरखा ये रिमझिम रिमझिम
और ये साथ तुम्हारा
ये बरखा ये रिमझिम रिमझिम
और ये साथ तुम्हारा
खुशी से बढ़ गयी धडकन मेरी
हो गया दिल आवारा
गले लगा के देख ज़रा मेरे दिल का धडकना
छोड़ के मुझको जाना ना मेरा जी नहीं लगना
हो कभी जुदा नहीं हो सकता नींदों से सपना

बोलो तो in gori गोरी baahon pe सो jaaoon
bolo to इन गोरी gori बाहों पे so जाऊं
तेरे naino की nagri में sajna मैं kho जाऊं
mere प्यार ke हाथ ko तुम zara प्यार se रखना
दुनिया अपनी लगती जब तू हो गया अपना

तू नींदों की रानी और मैं प्यार का सपना
छोड़ के मुझको जाना ना मेरा जी नहीं लगना
………………………………………………………………..
Too neendon ki rani-Honeymoon 1992

Artists: Ashwini Bhave, Rishi Kapoor

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP