सौ साल पहले-जब प्यार किसीसे होता है १९६१
भूत भविष्य और वर्तमान का प्रयोग वाला सबसे लोकप्रिय गीत
है फ़िल्म जब प्यार किसीसे होता है से । इस गीत पर कई चुटकुले
और मिमिक्री आईटम बन चुके हैं। इसके अलावा ये ओर्केस्ट्रा
कार्यक्रमों का नियमित गीत रहा है । देव आनंद और आशा पारेख पर
फिल्माए गए गीत को गाया है लता और रफ़ी ने। इस गीत को
रोमांटिक गीतों के बादशाह हसरत ने लिखा है और संगीत है
शंकर जयकिशन का जिनकी ये एक सुपर हिट म्यूज़िकल थी।
गीत के बोल:
सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था
मुझे तुमसे प्यार था, आज भी है
और कल भी रहेगा
सदियों से तुझसे मिलने जिया बेक़रार था
जिया बेक़रार था, आज भी है
और कल भी रहेगा
सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था
मुझे तुमसे प्यार था, आज भी है
और कल भी रहेगा
तुम रूठा न करो मेरी जान
मेरी जान निकल जाती है
तुम हंसती रहती हो
तो एक बिजली सी चमक जाती है
तुम रूठा न करो मेरी जां
मेरी जान निकल जाती है
तुम हंसती रहती हो
तो एक बिजली सी चमक जाती है
मुझे जीते जी ओ दिलबर, तेरा इंतज़ार था
तेरा इंतज़ार था, आज भी है
और कल भी रहेगा
सदियों से तुझसे मिलने जिया बेक़रार था
जिया बेक़रार था, आज भी है
और कल भी रहेगा
इस दिल के तारों में
मधुर झंकार तुम्ही से है
और यह हसीं जलवा
यह मस्त बहार तुम्ही से है
दिल को यह मेरा सनम तेरा तलबगार था
तेरा तलबगार था, आज भी है
और कल भी रहेगा
सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था
मुझे तुमसे प्यार था, आज भी है
और कल भी रहेगा
0 comments:
Post a Comment