Jul 27, 2009

नखरे वाली -न्यू देहली १९५६

किशोर कुमार के अभिनय वाली ये फ़िल्म १९५६ में आई थी
इस क्लिप में दो गानों का मिश्रण है । दोनों गाने कोरस गीत हैं।
इसमें कलाकार हैं किशोर कुमार और वैजयंतीमाला ।
नखरेवाली गीत रेडियो पर बहुत बजा करता था। उसकी
अन्नौंसमेंट अक्सर इस प्रकार होती-अब अगला गीत
न्यू देहली से । उसको सुनकर हम लोग अंदाजा लगाते कि
दिल्ली की लड़कियां नखरेवाली होती हैं। वो तो धीरे धीरे
समय के साथ पता चला कि नखरेवाली लड़कियां सभी
जगह पाई जाती हैं।



गाने के बोल:

नखरे वाली
नखरे वाली

अजनबी ये छोरियां
दिल पे डालें डोरियाँ

मन की काली ,

वो तो कोई और थी जो आँखों से
समां गई दिल में

बेरहम, बेवफा,
अपना कुछ अता-पता बता तो दे,

ओ बेरहम, बेकली, बेकसी
कुछ तो कम हो फ़िर से मुस्कुरा तो दे

ओ बेरहम

वो तो कोई और थी जो आँखों से
समां गई दिल में

लता का गाया नगमा

ज़िन्दगी बहार है मोहब्बत की बहार से
दिल से दिल को प्यार है
फ़िर क्यूँ डरना संसार से

मैं गुमसुम तुम भी चुप थे
पर आँखों ने सब कह डाला

मेरे प्यार ने पहनी वरमाला

ज़िन्दगी बहार है मोहब्बत की बहार से
दिल से दिल को प्यार है
फ़िर क्यूँ डरना संसार से

मैं नाचूं, मेरा मन नाचे
मेरे संग संग सारा जग नाचे

मची धूम खुशी की धुन बाजे

ज़िन्दगी बहार है मोहब्बत की बहार से
दिल से दिल को प्यार है
फ़िर क्यूँ डरना संसार से

ज़िन्दगी बहार है............

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP