Jul 7, 2009

हाय किस बुत की मोहब्बत-माय सिस्टर

सहगल के सभी गीत आज भी संगीतप्रेमियों को
आकर्षित करते हैं। अधिकतर गीतों में दर्द एवं संवेदना
अपनी चरम सीमा पर है। सहगल के गाये सबसे बढ़िया
दर्दीले गीतों में से एक है-हाय किस बुत की मुहब्बत में गिरफ्तार हुए ।
इस गाने की धुन तैयार की है पंकज मलिक ने ।
कोई सुधार की गुंजाईश हो तो कृपया टिप्पणी जोडें ।




गाने के बोल


हाय किस बुत की मुहब्बत में गिरफ्तार हुए
हाय किस बुत की मुहब्बत में गिरफ्तार हुए

ज़िन्दगी कल्प हुई जीने से बेज़ार हुए

हमने पाया तो ये पाया है वफाओं का सिला
हमने पाया तो ये पाया है वफाओं का सिला

मुफ्त बदनाम हुए बेबस-ओ-लाचार हुए

किसलिए दौलत-ऐ-दिल उस पे लुटा दी हमने
आप अपने पे ही मायस-ऐ-गुंजार हुए

घुट के मर जायें येही दिल में है हसरत बाकी
घुट के मर जायें येही दिल में है हसरत बाकी

मुद्दतें गुजरी है बेयार-ओ-मददगार हुए
मुद्दतें गुजरी है बेयार-ओ-मददगार हुए

हाय किस बुत की मुहब्बत में गिरफ्तार हुए

2 comments:

Pramod Dwivedi(Jansatta) November 12, 2020 at 2:30 AM  

किसलिए दौलते-दिल उस पे लुटा दी हमने


-------इसके बाद की लाइन सही नहीं है

Anupam December 9, 2020 at 9:39 PM  

सुधार कर दिया जायेगा. ध्यानाकर्षण के लिए धन्यवाद.

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP