Jul 7, 2009

सुल्ताना सुल्ताना मेरा नाम है सुल्ताना -तराना १९७९

नहीं नहीं हम पुराने ज़माने की तराना फ़िल्म की बात नहीं कर
रहे हैं! एक फ़िल्म आई थी १९७९ में जिसने जोर शोर से कई शहरों
में सिल्वर जुबिली मनाई थी । लता और आशा के होते किसी और
गायिका का गाना हिट हो जाए ये उन दिनों बड़ी बात होती थी।
इस गाने को उषा मंगेशकर ने गाया है। संगीत दिया है राम लक्ष्मण
ने । प्रसिद्धि का ये आलम था कि जिस गली से गुजरो ये गाना बजता
सुनाई देता था। तराना एक लो बजट फ़िल्म थी जिसने जबरदस्त
व्यवसाय किया। फ़िल्म राजश्री बैनर की फ़िल्म है।


0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP