सुल्ताना सुल्ताना मेरा नाम है सुल्ताना -तराना १९७९
रहे हैं! एक फ़िल्म आई थी १९७९ में जिसने जोर शोर से कई शहरों
में सिल्वर जुबिली मनाई थी । लता और आशा के होते किसी और
गायिका का गाना हिट हो जाए ये उन दिनों बड़ी बात होती थी।
इस गाने को उषा मंगेशकर ने गाया है। संगीत दिया है राम लक्ष्मण
ने । प्रसिद्धि का ये आलम था कि जिस गली से गुजरो ये गाना बजता
सुनाई देता था। तराना एक लो बजट फ़िल्म थी जिसने जबरदस्त
व्यवसाय किया। फ़िल्म राजश्री बैनर की फ़िल्म है।
0 comments:
Post a Comment