Jul 5, 2009

तू ही वो हसीं है-ख्वाब १९८०

क्रेडिट न देने वाले संगीत प्रेमी बहुत सारे हैं । कोई कहता है ये गाना
राजेंद्र कुमार पर फिल्माया गया होना चाहिए तो कोई कहता है ये जोड़ी
ही ग़लत है। अब उनको कौन समझाए बूढ़े हो चले राजेंद्र कुमार पर
गाना फिल्माया गया होता तो फ़िल्म की लागत निकलना भी मुश्किल
हो जाता। अब आप १९८० में सन १९६० की कल्पना तो नहीं कर सकते
ना ।

संगीतकार रविन्द्र जैन हैं इस गाने के जिन्होंने लिखा भी है इस गाने को।
संगीत प्रेमियों को इतनी जानकारी नहीं है। ये एक कठिन बंदिश है जिसको
गाने में अच्छे से अच्छे गायक को पसीना आ जाए। गौर फरमाइए कि गीत
कितना सहज लग रहा है ये स्क्रीन पर। एक शानदार रोमांटिक गाना है ये।
बस वीडियो में रंगों की भरमार है। अभी तक आपने फिल्मों में सफ़ेद धुआं
उठता देखा होगा, इसमे सफ़ेद, गुलाबी दोनों रंग का है।




गीत के बोल:

तू ही वो हसीं है तू ही वो हसीं है
जिसकी तसवीर ख्यालों में मुद्दत से बनी है
तू ही वो हसीं है तू ही वो हसीं है
जिसकी तसवीर ख्यालों में मुद्दत से बनी है
तू ही वो हसीं है तू ही वो हसीं है

रुख-ए-रोशन पे जुल्फें बिखराए हुए
जैसे चन्दा पे बादल हों छाये हुए
मैंने देखा तुझे तो मेरा दिल मुझे यही कहने लगा
मैंने देखा तुझे तो मेरा दिल मुझे यही कहने लगा
ढूँढने नज़रें जिसे दिन रात कोई और नहीं है
तू ही वो हसीं है तू ही वो होसीं है

मेरी आवारा तबियत को एक राह मस्त मिल गई
अब ना मैं तर्सूंगा राहत को
मुझे ख्वाबों की मंजिल मिल गई
संगेमरमर की मूरत है तराशी हुई
मेरी आँखों को बरसों में थसल्ली हुई
मैंने देखा तुझे तो मेरा दिल मुझे यही कहने लगा
मैंने देखा तुझे तो मेरा दिल मुझे यही कहने लगा
ऐसी ही किसी मूरत कि मेरे मंदिर में कमी है

तू ही वो हसीं है तू ही वो हसीं है
जिसकी तसवीर ख्यालों में मुद्दत से बनी है
तू ही वो हसीं है तू ही वो हसीं है
.................................................................................
Too hi wo haseen hai-Khwab 1980

Artists: Mithun Chakravorty, Ranjeeta

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP