Nov 22, 2009

चम्पाकली छुप छुप जाए रे-महाभारत १९६५

एक पौराणिक फ़िल्म का गीत पेश है। ये है बाबू भाई मिस्त्री
के निर्देशन में बनी फ़िल्म महाभारत से जो सन १९६५ में
रिलीज़ हुई थी। मधुर गीत है और इसको आशा भोंसले ने
गाया है और ये एक कोरस वाला गीत है। चित्रगुप्त द्वारा संगीतबद्ध
गीतों में आशा भोंसले के गाये गीत आपने कम सुने होंगे।
इसका आनंद उठायें आप निराश नहीं होंगे। गीत लिखा है
भारत व्यास ने । इस गीत में भीमसेन की भूमिका में
दारा सिंह आपको नज़र आयेंगे।



गाने के बोल:

चम्पाकली छुप छुप जाए रे
भंवरा ललचाये रे
झांके चोरी चोरी लाज नहीं आए रे
झांके चोरी चोरी लाज नहीं आए रे

चम्पाकली छुप छुप जाए रे
भंवरा ललचाये रे
झांके चोरी चोरी लाज नहीं आए रे
झांके चोरी चोरी लाज नहीं आए रे

चम्पाकली छुप छुप जाए रे

छुई मुई नन्ही कली बड़ी घबराये
कोई अनजाना मोरा जिया न ले जाए
छुई मुई नन्ही कली बड़ी घबराये
कोई अनजाना मोरा जिया न ले जाए

बोले नहीं, पलकें खोले नहीं
कोई कजरा बन नैनं में बस न जाए रे

चम्पाकली छुप छुप जाए रे
भंवरा ललचाये रे
झांके चोरी चोरी लाज नहीं आए रे
झांके चोरी चोरी लाज नहीं आए रे

भीनी भीनी हवा चले घटा लहराए
गम गम भंवरा बोले मौसम बीता जाए
भीनी भीनी हवा चले घटा लहराए
गम गम भंवरा बोले मौसम बीता जाए

धडके जिया बैरी ये छलिया
मेरे कानों में प्रीत भरा गीत गाये रे

चम्पाकली छुप छुप जाए रे
भंवरा ललचाये रे
झांके चोरी चोरी लाज नहीं आए रे
झांके चोरी चोरी लाज नहीं आए रे

चम्पाकली छुप छुप जाए रे

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP