हो गए हम आपके कसम से-बॉम्बे ४०५ मील १९८०
'बॉम्बे ४०५ मील' एक मसाला फिल्म थी। इसके निर्माता
और निर्देशक थे-बृज जिन्होंने १९७२ की हिट फिल्म
विक्टोरिया नो २०३ बनायीं थी । बतौर निर्देशक उनकी
कुछ चर्चित फिल्में हैं-ये रात फिर ना आएगी(१९६६),
प्रोफ़ेसर प्यारेलाल (१९८१) और यकीन(१९६९)।
रहस्य और रोमांच शायद उनके पसंदीदा विषय थे ।
'बॉम्बे ४०५ मील' कुछ चोरों की कहानी है जो तरह तरह
की उलझनों में पड़कर एक बच्चे को, जिसे वे पैसे के लालच में
अगवा कर लाये थे, बचाने की कोशिश में लग जाते हैं। फिल्म
में मसाला कुछ ज्यादा ही हो गया था इसलिए शायद फिल्म ज्यादा
नहीं चली । इसके गीत अलबत्ता लोकप्रिय हुए । उन लोकप्रिय गीतों
में से एक है- हो गए हम आपके कसम से । ये जीनत अमन,
विनोद खन्ना और शत्रुघन सिन्हा पर फिल्माया गया है। ये है
'एक अनार दो बीमार की' श्रेणी का गाना जिसमे एक हिरोइन
और दो हीरो हैं ।
गाने के बोल:
हाँ, हो गए
अरे हो गए हम आपके कसम से
कसम से, कसम से, कसम से
हाँ,हो गए हम आपके कसम से
कसम से, कसम से, कसम से
बिना आपके कोई नहीं है अपना तो हमदम
साथ जियेंगे साथ मरेंगे वादा रहा सनम
हाँ,हो गए
हाँ,हो गए हम आपके कसम से
कसम से, कसम से, कसम से
सुन ऐ हसीं हमको था यकीन
कि होगी तू एक दिन हमारी
सुन ऐ हसीं हमको था यकीन
कि होगी तू एक दिन हमारी
झूठा जहाँ, नहीं टिकता वहां
जहाँ सच्ची हो यारों कि यारी
हाथ अग ले कोई तुझको किस्मे इतना दम
साथ जियेंगे साथ मरेंगे खाते हैं कसम
हो गए
हो गए हम आपके कसम से
कसम से, कसम से, कसम से
हो गए हम आपके कसम से
कसम से, कसम से, कसम से
तेरे लिए हीरे मोटी तो क्या
सितारों को भी तोड़ लाऊं
अरे, तेरे लिए हीरे मोटी तो क्या
सितारों को भी तोड़ लाऊं
सिवा प्यार के तेरे दीदार के
और कुछ भी न मैं तुझसे चाहूं
दुनिया का तुझे पता नहीं है
तू भोली है सनम
तुझे रानी बना के रखने को जहाँ कि दौलत है कम
हाँ,हो गए
अरे, हो गए हम आपके कसम से
कसम से, कसम से, कसम से
बिना आपके कोई नहीं है अपना तो हमदम
साथ जियेंगे साथ मरेंगे वादा रहा सनम
हो गए
are, हो गए हम आपके कसम से
कसम से, कसम से, कसम से
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला......
0 comments:
Post a Comment