Feb 28, 2010

नींद उड़ जाए तेरी-जुआरी १९६८

कुछ गीत ऐसे होते हैं जो बिना नाम के लोकप्रिय हो जाते हैं।
गायक कलाकार संगीतकार, वगैरह का नाम हमें बाद में मालूम
पड़ता है। ऐसे ही गीतों में से एक है फ़िल्म जुआरी का ये गीत।
आवाज़ है मुबारक बेगम और दो अन्य गायिकाओं की और संगीत
है कल्याणजी आनंदजी का। ये आकाशवाणी पर नियमित रूप से
बजने वाला गीत है। आकाशवाणी पर अक्सर श्रोताओं की पसंद
वाले कार्यक्रमों में इसे बजते सुना है। अच्छे संगीत के पारखियों
की कमी नहीं है हमारे देश में। वे गाँव गाँव में आपको मिल जायेंगे।

गीत में तीन नायिकाएं नायक के नींद उड़ने की दुआएं मांग रही हैं।
तीन गायिकाओं ने इस गीत को गया है जिनके नाम आपको टैग/लेबल
में मिल जायेंगे।



गाने के बोल:

ये रात कितनी तमन्नाएँ साथ लायी है
गज़ब खुदा का सितमगर को नींद आई है

बड़ी अच्छी नींद आ रही है,
तुम भी सो जाओ, मैं भी सो जाता हूँ
अपने अपने बिस्तर पर

नींद उड़ जाए तेरी
चैन से सोने वाले
नींद उड़ जाए तेरी
चैन से सोने वाले

ये दुआ मांगते हैं
नैन ये रोने वाले

नींद उड़ जाए तेरी

मैंने किया आईने जुल्फों का साया
तेरे लिए आँखों में काजल लगाया

दिल ने धड़क के दी आवाजें
तुझे नहीं आना था तू नहीं आया

मेरी आँखों के काजल को
मेरी आँखों के काजल को
अश्क हैं धोने वाले

नींद उड़ जाए तेरी
चैन से सोने वाले
नींद उड़ जाए तेरी

मैंने की हैं जफाएं
मुझसे क्यूँ हो वफायें
लग गयीं मुझको मेरे
प्यार की बद्दुएं
तू वफ़ा करता हम सोचें
तू वफ़ा करता हम सोचें
बेवफा होने वाले

नींद उड़ जाए तेरी
चैन से सोने वाले
ये दुआ मांगते हैं
नैन ये रोने वाले
नींद उड़ जाए तेरी

कोई तुझपे तोहमत भरने नहीं दे
दिल को शिकायत करने नहीं दे
कर लिया दिल का खून की हमने
आंख सितमगर भरने नहीं दे
आज लेकिन ना मानेंगे
आज लेकिन ना मानेंगे
रोयेंगे रोने वाले

नींद उड़ जाए तेरी
चैन से सोने वाले
ये दुआ मांगते हैं
नैन ये रोने वाले

नींद उड़ जाए तेरी
चैन से सोने वाले
ये दुआ मांगते हैं
नैन ये रोने वाले
नींद उड़ जाए तेरी

नींद उड़ जाए तेरी
नैन ये रोने वाले

नींद उड़ जाए तेरी
चैन से सोने वाले
ये दुआ मांगते हैं
नैन ये रोने वाले
नींद उड़ जाए तेरी
कॉपी  पेस्ट करने वाले
................................................................
Neend ud jaaye teri-Juari 1968

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP