दुनिया ने मुझको है समझा-नालायक १९७८
७० के दशक की अधिकतर फिल्मों में नायिकाओं के पास नारंगी
या लाल रंग की विलायती कार हुआ करती थी, कम से कम फिल्मों
को देख कर तो यही अनुमान लगाया जा सकता है। इधर हीरो के पास
जीप है और वो नायिका का पीछा करते हुए एक गीत गा रहा है।
जीतेंद्र को 'जम्पिंग जैक' का खिताब ऐसे ही गीतों के कारण मिला है।
जीतेंद्र और लीना चंदावरकर की जोड़ी से सजी फिल्म नालायक
में एक आकर्षक धुन पर फिल्म का शीर्षक गीत है। मेरा साया,
वो कौन थी, एक मुसाफिर एक हसीना , सी आइ डी , बम्बई का
बू जैसी फिल्मों में मुख्या सहायक निर्देशक रहे बी. पद्मनाभन ने
३-४ हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया , वे ज्यादा चली नहीं इसलिए
उनका नाम हाशिये पर चला गया।
फिल्म में कल्याणजी आनंदजी का संगीत है और २-३ गीत सुनने
लायक हैं।
गीत के बोल:
हे, दुनिया ने मुझको है समझा नाकारा
दुनिया ने मुझको है समझा नाकारा
नालायक नालायक कह कर पुकारा
और कोई कुछ भी कहे बुरान नहीं मानूंगा
और कोई कुछ भी कहे बुरान नहीं मानूंगा
तूने कहा तो ज़हर खा के मर जाऊँगा
हे, दुनिया ने मुझको है समझा नाकारा
नालायक नालायक कह कर पुकारा
हे, तेरी आँखों में हिजाब,
हिजाब लाजवाब
ओ हाय ये शबाब
शबाब लाजवाब
प्यार के सवाल का दे प्यार में जवाब
दे प्यार में जवाब
ओ तेरी मेरी जोड़ी होगी जोड़ी लाजवाब
ओये ऑंखें मेरी होंगी और तेरे होंगे ख्वाब
तेरा मेरा प्यार होगा, होगा लाजवाब
ओ होगा लाजवाब
मुस्कुराओ ना, मान जाओ ना
और कोई ठुकराए बुरा नहीं मानूंगा
और कोई ठुकराए बुरा नहीं मानूंगा
तूने ठुकराया ज़हर खा के मर जाऊँगा
तूने ठुकराया ज़हर खा के मर जाऊँगा
हे, दुनिया ने मुझको है समझा नाकारा
नालायक नालायक कह कर पुकारा
हे, ज़रा सुनो तो हुज़ूर
ना जाओ दूर दूर
मेरी अंखियों के नूर
करो ना यूँ गुरूर
किसी ना किसी को अपनाओगी ज़रूर
अपनाओगी ज़रूर
ओ तेरा प्यार पाऊँगा मैं पाऊँगा ज़रूर
ओ चाहे बदनाम या हो जाऊं मशहूर
आज तुझे साथ ले के जाऊँगा ज़रूर
ले के जाऊँगा ज़रूर
ज़रा आओ ना छोड़ जाओ ना
और कोई छोड़ जाए बुरा नहीं मानूंगा
और कोई छोड़ जाए बुरा नहीं मानूंगा
तूने मुझे छोड़ा ज़हर खा के मर जाऊँगा
तूने मुझे छोड़ा ज़हर खा के मर जाऊँगा
हे, हे हे हे हे दुनिया ने मुझको है समझा नाकारा
नालायक नालायक कह कर पुकारा
और कोई कुछ भी कहे बुरा नहीं मानूंगा
और कोई कुछ भी कहे बुरा नहीं मानूंगा
तूने कहा तो ज़हर खा के मर जाऊँगा
तूने कहा तो ज़हर खा के मर जाऊँगा
0 comments:
Post a Comment