Sep 27, 2010

ना ना करते प्यार हाय मैं तो-धड़कन २०००

एक नाना दादा वाला गीत शायद आप सुन चुके हैं पहले इस चिट्ठे पर।
एक और गीत सुनवाते हैं आपको जो कि नई शताब्दी में प्रकट हुआ।
ये गीत २००० कि फिल्म धड़कन में सुनाई दिया। लम्बी नायिका और
लम्बे नायकों वाली ये फिल्म दर्शकों को बहुत भाई। प्रेम त्रिकोण को
पेश करने का यश चोपड़ा का एक अपना तरीका है। थोडा जुदा किस्म
का ये फार्मूला धर्मेश दर्शन का है और किंचित दर्शनीय है। निर्देशन कि
गुणवत्ता का पता इसी बात से चल जाता है जब नायिका गाती है- आइ
एम् इन लव ' तब उसका चेहरा जुकामी सा लगता है। ऐसा लगता है जैसे
एक दो छीकें लेने के बाद उसने गाना शुरू किया है। पहाड़ पर उसको सर्दी
लग गयी है और साथ ही साथ उसको लवेरिया भी हो गया है।



गाने के बोल:


I am in love, I am in love, I am in love
I am in love, I am in love, I am in love

ना ना करते प्यार हाय मई कर गयी, कर गयी, कर गयी
ना ना करते प्यार है मई कर गयी, कर गयी, कर गयी
ओ तूने किया क्या यार, हाय मैं मर गयी, मर गयी, मर गयी

ना ना करते प्यार ओय मई कर गया, कर गया, कर गया
ओ तूने किया ऐतबार, हाय मई मर गया, मर गया, मर गया

ना ना करते प्यार है मैं कर गयी, कर गयी, कर गयी
I am in love, I am in love, I am in love
I am in love, I am in love, I am in love

महकी हवाएं, ये बहकी फिजायें, ये पागल समां कुछ कहे
हम हैं अकेले, आ बाहों में ले ले, के जागे हैं अरमान नए
महकी हवाएं, ये बहकी फिजायें, ये पागल समां कुछ कहे
हम हैं अकेले, आ बाहों में ले ले, के जागे हैं अरमान नए

तू सीने से लग जा मेरे, मैं तुझको छुपा लूं कहीं
ये धड़कन मेरी कह रही, के अब दूर जाना नहीं
सुन के तेरी ये बात, आंख मेरी भर गयी, भर गयी, भर गयी
सुन के तेरी ये बात, आंख मेरी भर गयी, भर गयी, भर गयी
ओ तूने किया क्या यार, हाय मैं मर गयी, मर गयी, मर गयी

ना ना करते प्यार है मई कर गयी, कर गयी, कर गयी
हो हो हो

मैं तुम्हे चाहूं, तुम्ही को सराहूँ, तुम्हारी मैं पूजा करूं
दिल तो हमेशा, ये मांगे दुआएं, के बाहों में तेरी मरूं
मैं तुम्हे चाहूं, तुम्ही को सराहूं, तुम्हारी मैं पूजा करूं
दिल तो हमेशा, ये मांगे दुआएं, के बाहों में तेरी मरूं

ज़मीन आस्मां कह रहे, तू मेरे लिए है बनी
है किस्मत से हमको मिली, मोहब्बत की ये रौशनी

हो गई तुझपे फ़िदा, मैं सूली चढ़ गयी, चढ़ गयी, चढ़ गयी
हो गई तुझपे फ़िदा, मैं सूली चढ़ गयी, चढ़ गयी, चढ़ गयी
ओ तूने किया क्या यार, हाय मैं मर गयी, मर गयी, मर गयी
ना ना करते प्यार ओय मैं कर गया, कर गया, कर गया
ओ तूने किया ऐतबार, ए मैं मर गया, मर गया, मर गया
ना ना करते प्यार है मैं कर गयी, कर गयी, कर गयी

I am in love, I am in love, I am in love
I am in love, I am in love, I am in love
I am in love, I am in love, I am in love
I am in love, I am in love, I am in love

7 comments:

किताब लिखने वाले,  December 29, 2017 at 11:37 AM  

धन्यवाद

किताब छापने वाले,  February 7, 2018 at 10:33 PM  

मेरा भी धन्यवाद

किताब खरीदने वाले,  February 8, 2018 at 4:24 PM  

हमारी ओर से भी

Geetsangeet February 8, 2018 at 9:16 PM  

किताब छाप जाए तो एक प्रति हमें भी दे देना

किताबी पढ़ने वाले,  February 16, 2018 at 7:25 PM  

हा हा

रद्दी खरीदने वाले,  February 17, 2018 at 2:57 PM  

न बीके तो हम तो हैं

Geetsangeet March 14, 2018 at 7:27 PM  

रि-साइकिलिंग वाले नज़र नहीं आ रहे कहीं पे ?

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP