Sep 30, 2010

आया रे मेरा जाने-बहारा -इन्साफ १९६६

२८ सितम्बर को लता मंगेशकर का जन्मदिन था। लता मंगेशकर ने अपनी
आवाज़ से सारी पीढ़ियों को चमत्कृत किया है। लगभग हर नायिका पर
उनकी आवाज़ फिट बैठ जाती चाहे वो अनजानी हो या जानी पहचानी।

आइये आपको एक अनजान सी फिल्म से एक अनजाना सा गीत सुनवाते हैं।
इसको आप संगीतमय कुश्ती कह सकते हैं, हीरो आखिर दारा सिंह हैं। नायिका हैं
परवीन चौधरी नाम की मोहतरमा। ये विडम्बना है कि इन्साफ नमक फिल्म के
साथ दर्शकों ने इन्साफ नहीं किया। गीत का संगीत तैयार किया है उषा खन्ना ने ।




गीत के बोल:

आया रे मेरा जाने-बहारा आया
आया रे मेरा जाने-बहारा आया

मेरे दिल की कलि खिली
वो जो आया मेरी गली
मेरे दिल की कली खिली
आया रे मेरा जाने-बहारा आया

तेरा मेरा एक फ़साना
तेरा मेरा एक फ़साना
जो तेरा वो मेरा तराना
जाने ये दुनिया
जाने ये दुनिया
जाने ज़माना

आया रे मेरा जाने-बहारा आया
आया रे मेरा जाने-बहारा आया

दुनिया भर से नाता तोडा
दुनिया भर से नाता तोडा
दिल से दिल का रिश्ता तोडा
मर जायेंगे
मर जायेंगे
साथ जो छोड़ा

आया रे मेरा जाने-बहारा आया
आया रे मेरा जाने-बहारा आया

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP