Nov 17, 2010

दिल की लगी ने हमको-पारस १९४९

दिल की लगी-आज आपके लिए इन शब्दों के प्रयोग वाला एक
गीत पोस्ट करने का सोच रहा था लेकिन उसका विडियो यू-ट्यूब
पर नहीं मिला।

अब पेश है उन्ही शब्दों के साथ एक दूसरा गीत जो श्वेत श्याम के
ज़माने से है और ६१ साल पहले का है। फिल्म पारस के लिए इसे
गा रहे हैं रफ़ी । युवा रहमान परदे पर इस गीत पर होंठों को
तकलीफ दे रहे हैं। इस फिल्म में कामिनी कौशल और मधुबाला
दो नामचीन अभिनेत्रियाँ हैं। कामिनी कौशल तो उस समय स्थापित
अभिनेत्री थीं और मधुबाला उभरती हुईं सितारा।



गीत के बोल:

दिल की लगी ने हमको
दिल की लगी ने हमको
दीवाना कर के छोड़ा
दीवाना कर के छोड़ा

दुनिया की हर ख़ुशी से
दुनिया की हर ख़ुशी से
बेगाना कर के छोड़ा
बेगाना कर के छोड़ा

तकदीर बान के बिगड़ी
अरमान हुए ना पूरे
हो ओ ओ ओ ओ
तकदीर बान के बिगड़ी
अरमान हुए ना पूरे
जो ख्वाब हमने देखे
सब रह गए अधूरे
सब रह गए अधूरे

दिल के चमन को हमने
वीराना कर के छोड़ा
वीराना कर के छोड़ा

रोयेंगे सुननेवाले
रोयेंगे सुननेवाले
सुन सुन के ये कहानी
सुन सुन के ये कहानी

रोयेंगे सुननेवाले
सुन सुन के ये कहानी
सुन सुन के ये कहानी
दुनिया ने दो दिलों की
एक बात भी ना मानी
एक बात भी ना मानी

उल्फत की ज़िन्दगी को
उल्फत की ज़िन्दगी को
अफसाना कर के छोड़ा
अफसाना कर के छोड़ा

दिल की लगी ने हमको
दिल की लगी ने हमको
दीवाना कर के छोड़ा
दीवाना कर के छोड़ा

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP