Nov 28, 2010

दिल टोटे टोटे हो गया-बिच्छू २०००

इस गीत को सुनने के पहले तक केवल 'बीड़ी के टोटे' सुने थे।
दिल के टोटे-टोटे होते पहली बार सुने किसी हिंदी गीत में।
टोटे-मतलब टुकड़े। श्वेता शेट्टी और हंसराज हंस इस गीत को
परदे पर और परदे के पीछे भी गा रहे हैं। समीर के लिखे
गीत का संगीत तैयार किया है आनंद राज आनंद ने।

गायक कलाकारों को परदे पर दिखाने का चलन ८० के दशक से
शुरू हुआ । नाम फिल्म में पंकज उधास के गाये "चिट्ठी आई है"
को शायद सबसे ज्यादा प्रतिसाद मिला है। पुराने ज़माने में तो
नायक नायिकाओं को अपने गीत खुद गाने पढ़ते थे।

इस गीत में एक पंक्ति चुटकी सी लेती प्रतीत होती है। वो यूँ है-
"कंगन कंगन ना कर यार, कंगन के संग लाया हार"। महिलाओं
के लिए कुछ भी लाओ उनको हमेशा कम लगता है।




गीत के बोल:


अँखियाँ लड़ी हो लड़ी बीच बाज़ार
दिल मेरा लुट गया पहली बार
अँखियाँ लड़ी हो लड़ी बीच बाज़ार
दिल मेरा लूट गया पहली बार
उसको बुलाया मैंने कितनी बार
आया नी कन्दरा एक वी बार
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया

ओ चल कुड़िये नी चल हो तैयार
कहना पड़ेगा नहीं अब के बार
चल कुड़िये नी चल हो तैयार
कहना पड़ेगा नहीं अब के बार
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया

सोनिया सोनिया, है है है रे मन मोनिया
गल सुन ले तुझे मेरी जान की कसम, सोनिया

तू जान मेरी सोनी सोनी
तेरे बल की हौर नहीं होनी
तैनू हसके मार गयी ओये होए,
बड़ी ज़ालिम तेरी अदा

ओये होए होए बरसों किया रे मैंने तेरा इंतज़ार
तब ना किया तूने इकरार
बरसों किया रे मैंने तेरा इंतज़ार
तब ना किया तूने इकरार
टोटे टोटे हो गया दिल तोते टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया

सोनिये सोनिये, आये है है नी मन मोनिए
गल सुन ले तुझे मेरी जान की कसम, सोनिये

सावन में कहा था आऊँगा,
सोने के कंगन लाऊंगा
न तू आया न तेरे कंगन,
कई बीत गए मौसम

ओये होए कंगन कंगन ना कर यार
कंगन के संग लाया हार
चल कूदिये चल हो तैयार
कहना पड़ेगा नहीं अब के बार
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
ये सन्देश हम हिन्दुस्तानियों का सारी दुनिया के नाम

न नशा करो, न वार करो
करना है अगर तो प्यार करो

न नशा करो, न वार करो
करना है अगर तो प्यार करो

मुश्किल से मिलता है जीवन
क्या तुमको नहीं पता

ओये होए होए, कर लो तौबा सौ सौ बार
कहते फिरोगे वरना यार

कर लो तौबा सौ सौ बार
कहते फिरोगे वरना यार

टोटे टोटे हो गया दिल तोते टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
..............................................................
Tote tote ho gaya-Bichchho 2000

Artists: Hansraj Hans, Shweta Shetty

5 comments:

बंडलबाज़,  February 15, 2018 at 1:01 PM  

सत्य वचन

आप की कसम,  February 26, 2018 at 10:43 PM  

सहमत

आराधना,  November 14, 2019 at 6:00 PM  

मैं भी सहमत

शेषराव,  January 24, 2020 at 7:17 PM  

इसे सुन के ह्रदय द्रवित हो गया

Geetsangeet February 1, 2020 at 7:52 PM  

शादीशुदा लोगों का होना भी चाहिए जी

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP