Showing posts with label Shweta Shetty. Show all posts
Showing posts with label Shweta Shetty. Show all posts

Apr 12, 2018

काले काले बाल गाल गोरे-जिद्दी १९९७

जिद्दी नाम से एक फिल्म श्वेत श्याम युग में बनी थी. वो फिल्म
मगर रंगीन थी. उस समय रंगीन फ़िल्में कम बना करती थीं अतः
उस युग को श्वेत श्याम युग ही कहते हैं. फिल्म में जॉय मुखर्जी
और आशा पारेख प्रमुख कलाकार हैं. संगीत एस डी बर्मन का है.


एक और इसी नाम से फिल्म आई सन १९९७ में. सनी देवल और
रवीना टंडन अभिनीत इस फिल्म का संगीत दिलीप सेन समीर सेन
की जोड़ी ने तैयार किया है.




गीत के बोल:

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
ई हा आ हा आ हा
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे

काले काले बाल गाल गोरे गोरे
ई हा आ हा आ हा
काले काले बाल गाल गोरे गोरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
अरे यूं ना मुझपे डाल डाल डोरे डोरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
मेरी बहकी बहकी चाल
कर गई ऐसा कमाल मर गए छोरे छोरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
काले काले बाल गाल गोरे गोरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
अरे यूं ना मुझपे डाल डाल डोरे डोरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे

मेरे रंग रंगीले वा वा
मेरे नैन कटीले वा वा
छू के देख ज़रा दीवाने मेरे होंठ रसीले
ई हा आ हा आ हा
मैं हूँ अभी कुंवारी लगती सबको प्यारी वा वा
मेरी एक अदा पे देखो मर गई दुनिया सारी वा वा
मेरा रेशमी रुमाल कर गया ऐसा कमाल
मर गए छोरे छोरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे

हाय काले काले बाल गाल गोरे गोरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
अरे यूं ना मुझपे डाल डाल डोरे डोरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे

अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
मेरी मस्त जवानी शावा
चल दरिया तूफानी शावा
मेरा लाख टके का यौवन चेहरा है नूरानी शावा
ई हा आ हा आ हा
मस्ती की मैं प्याली शावा
महके फूल की डाली शावा
जिनते नाम गिनाऊँ तो बोले वो केसरवाली
मेरा तीखा जमाल कर गया ऐसा कमाल
मर गए छोरे छोरे

हाय काले काले बाल गाल गोरे गोरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
अरे यूं ना मुझपे डाल डाल डोरे डोरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
मेरी बहकी बहकी चाल
कर गई ऐसा कमाल मर गए छोरे छोरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
हाय काले काले बाल गाल गोरे गोरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
अरे यूं ना मुझपे डाल डाल डोरे डोरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
अरे ओरे ओरे अरे ओरे ओरे
..................................................................................
Kaale kale baal gaal gore-Ziddi 1997

Artist: Raveena Tandon, Sunny Deol

Read more...

Jun 18, 2017

यू आर माय चिकन फ्राई-रॉक डांसर १९९५

फ़िल्मी गीतों में से आप कुछ गीत चुन के निकाल
लीजिए और पूरे रेस्टौरेंट या ढाबे के मेनू के हिसाब
के गाने बजाये जा सकते हैं.

सन १९९५ की फिल्म रॉक डांसर तब चर्चा में आई
थी जब इसकी स्टारकास्ट के लिए सामंथा फ़ॉक्स
को लिया गया था. सामंथा फ़ॉक्स एक विश्वविख्यात
पॉप गायिका हैं.

फिल्म से एक गीत सुनते हैं जिसे श्वेता शेट्टी और
बप्पी लहरी ने गाया है. इन्दीवर का गीत को संगीत
में बाँधा है बप्पी लहरी ने. गीत में काफी सारी खाने
की चीजों को याद किया गया है.




गीत के बोल:

ऊ हाय
यू आर माय चिकन फ्राई
यू आर माय फ़िश फ्राई
यू आर माय चिकन फ्राई
यू आर माय फ़िश फ्राई
कभी ना कहना कुड़िये बाय बाय बाय
कभी ना कहना कुड़िये बाय बाय बाय

यू आर माय समोसा
यू आर माय मसाला दोसा
यू आर माय समोसा
यू आर माय मसाला दोसा
मैं ना कहूँगी मुंडिया बाय बाय बाय
मैं ना कहूँगी मुंडिया बाय बाय बाय

हा हा हा हा

सरसों का तू साग है
मैं मक्के की रोटी
जो भी तुझको देखे
हो जाये नीयत खोटी
सरसों का तू साग है
मैं मक्के की रोटी
जो भी तुझको देखे
हो जाये नीयत खोटी
                      
यू आर माय चोकलेट
यू आर माय कटलेट
यू आर माय चोकलेट
यू आर माय कटलेट
मैं ना कहूँगी मुंडिया बाय बाय बाय
मैं ना कहूँगी मुंडिया बाय बाय बाय

यू आर माय चिकन फ्राई
यू आर माय फ़िश फ्राई
यू आर माय चिकन फ्राई
यू आर माय फ़िश फ्राई
कभी ना कहना कुड़िये बाय बाय बाय
कभी ना कहना कुड़िये बाय बाय बाय

हा हा हा हा
                   
गरमा गरम तन्दूरी तू है
मैं तो आँखें सेकूं
मुंह में पानी आ जाता है
जब मैं तुझको देखूँ
गरमा गरम तन्दूरी तू है
मैं तो आँखें सेकूं
मुंह में पानी आ जाता है
जब मैं तुझको देखूँ
                   
यू आर माय रसगुल्ला
यू आर माय रसमलाई
यू आर माय रसगुल्ला
यू आर माय रसमलाई
कभी ना कहना कुड़िये बाय बाय बाय
कभी ना कहना कुड़िये बाय बाय बाय

यू आर माय समोसा
यू आर माय मसाला दोसा
यू आर माय समोसा
यू आर माय मसाला दोसा
मैं ना कहूँगी मुंडिया बाय बाय बाय
मैं ना कहूँगी मुंडिया बाय बाय बाय

यू आर माय चिकन फ्राई
यू आर माय फ़िश फ्राई
यू आर माय चिकन फ्राई
यू आर माय फ़िश फ्राई
कभी ना कहना कुड़िये बाय बाय बाय
कभी ना कहना कुड़िये बाय बाय बाय
…………………………………………..
You are my chicken fry-Rock Dancer 1995

Read more...

Nov 28, 2010

दिल टोटे टोटे हो गया-बिच्छू २०००

इस गीत को सुनने के पहले तक केवल 'बीड़ी के टोटे' सुने थे।
दिल के टोटे-टोटे होते पहली बार सुने किसी हिंदी गीत में।
टोटे-मतलब टुकड़े। श्वेता शेट्टी और हंसराज हंस इस गीत को
परदे पर और परदे के पीछे भी गा रहे हैं। समीर के लिखे
गीत का संगीत तैयार किया है आनंद राज आनंद ने।

गायक कलाकारों को परदे पर दिखाने का चलन ८० के दशक से
शुरू हुआ । नाम फिल्म में पंकज उधास के गाये "चिट्ठी आई है"
को शायद सबसे ज्यादा प्रतिसाद मिला है। पुराने ज़माने में तो
नायक नायिकाओं को अपने गीत खुद गाने पढ़ते थे।

इस गीत में एक पंक्ति चुटकी सी लेती प्रतीत होती है। वो यूँ है-
"कंगन कंगन ना कर यार, कंगन के संग लाया हार"। महिलाओं
के लिए कुछ भी लाओ उनको हमेशा कम लगता है।




गीत के बोल:


अँखियाँ लड़ी हो लड़ी बीच बाज़ार
दिल मेरा लुट गया पहली बार
अँखियाँ लड़ी हो लड़ी बीच बाज़ार
दिल मेरा लूट गया पहली बार
उसको बुलाया मैंने कितनी बार
आया नी कन्दरा एक वी बार
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया

ओ चल कुड़िये नी चल हो तैयार
कहना पड़ेगा नहीं अब के बार
चल कुड़िये नी चल हो तैयार
कहना पड़ेगा नहीं अब के बार
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया

सोनिया सोनिया, है है है रे मन मोनिया
गल सुन ले तुझे मेरी जान की कसम, सोनिया

तू जान मेरी सोनी सोनी
तेरे बल की हौर नहीं होनी
तैनू हसके मार गयी ओये होए,
बड़ी ज़ालिम तेरी अदा

ओये होए होए बरसों किया रे मैंने तेरा इंतज़ार
तब ना किया तूने इकरार
बरसों किया रे मैंने तेरा इंतज़ार
तब ना किया तूने इकरार
टोटे टोटे हो गया दिल तोते टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया

सोनिये सोनिये, आये है है नी मन मोनिए
गल सुन ले तुझे मेरी जान की कसम, सोनिये

सावन में कहा था आऊँगा,
सोने के कंगन लाऊंगा
न तू आया न तेरे कंगन,
कई बीत गए मौसम

ओये होए कंगन कंगन ना कर यार
कंगन के संग लाया हार
चल कूदिये चल हो तैयार
कहना पड़ेगा नहीं अब के बार
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
ये सन्देश हम हिन्दुस्तानियों का सारी दुनिया के नाम

न नशा करो, न वार करो
करना है अगर तो प्यार करो

न नशा करो, न वार करो
करना है अगर तो प्यार करो

मुश्किल से मिलता है जीवन
क्या तुमको नहीं पता

ओये होए होए, कर लो तौबा सौ सौ बार
कहते फिरोगे वरना यार

कर लो तौबा सौ सौ बार
कहते फिरोगे वरना यार

टोटे टोटे हो गया दिल तोते टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
टोटे टोटे हो गया दिल टोटे टोटे हो गया
..............................................................
Tote tote ho gaya-Bichchho 2000

Artists: Hansraj Hans, Shweta Shetty

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP