हम भी हैं जोश में -जोश २०००
एक नया गीत देखा जाए जो फुल ढिशुम ढिशुम वाले अंदाज़ में
गाया जा रहा है। कुछ नया सा है, अलग हट के है वगैरह वगैरह।
अनु मालिक का संगीत है, शाहरुख़ अभिनीत फिल्म जोश से ये
गीत लिया गया है। तरह तरह की आवाजें हैं गीत में साईकिल की
चैन, डब्बे की खड खड , रेलगाड़ी के चलने की आवाजों से मिलती
जुलती कुछ आवाज़, कुल मिलकर जो भी है सुर ताल में है। गीत
युवा पीढ़ी को बहुत पसंद आया था। गीत लिखा है समीर ने, इसे
गाया है सुरेश पीटर और मानो ने।
गीत के बोल:
हम भी हैं जोश में बातें कर होश में
हम भी हैं जोश में बातें कर होश में
यूँ ना ऑंखें दिखा
सैला रु सैला रे क्या बोला फिर बोल रे
सैला रु सैला रे क्या बोला फिर बोल रे
हम भी हैं जोश में बातें कर होश में
हम भी हैं जोश में बातें कर होश में
यूँ ना ऑंखें दिखा
सैला रु सैला रे क्या बोला फिर बोल रे
सैला रु सैला रे क्या बोला फिर बोल रे
देखे हैं तेरे जैसे, तेरा इरादा क्या है बता
जा रे यहाँ ना आ रे, ना हमसे करना कोई खता
देखे है तेरे जैसे, तेरा इरादा क्या है बता
जा रे यहाँ ना आ रे, ना हमसे करना कोई खता
तू बोल दे चल भूल जा
बाते ना कर, यूँ ना डरा
सुन बेखबर, जो दम है अगर
आ रूबरू, करें जुंग शुरू
समझा है तुने क्या
सैला रु सैला रे क्या बोला फिर बोल रे
सैला रु सैला रे क्या बोला फिर बोल रे
यय्या यय्या यय्या यय्या यय्या यय्या रे
हे
यय्या यय्या यय्या यय्या यय्या यय्या रे
हा
यय्या यय्या यय्या यय्या यय्या यय्या रे
हो
यय्या यय्या यय्या यय्या यय्या यय्या रे
बच के, ज़रा सा बच के, तू रहना हमसे, प्यारे यहाँ
हट के, ज़रा सा हट के, है डरता हमसे, सारा जहाँ
बचके, ज़रा सा बच के, तू रहेना हमसे, प्यारे यहाँ
हटके, ज़रा सा हट के, है डरता हमसे, सारा जहाँ
यूँ सोचकर है लड़ना अगर, तो मैदान में आ, ना सर को छुपा
खबरदार हूँ, मैं तैयार हूँ, औकात क्या, तेरी जात क्या
ये तो मुझे बता
सैला रु सैला रे क्या बोला फिर बोल रे
सैला रु सैला रे क्या बोला फिर बोल रे
हम भी हैं जोश में बातें कर होश में
हम भी हैं जोश में बातें कर होश में
यूँ ना ऑंखें दिखा
सैला रु सैला रे क्या बोला फिर बोल रे
सैला रु सैला रे क्या बोला फिर बोल रे
सैला रु सैला रे क्या बोला फिर बोल रे
सैला रु सैला रे क्या बोला फिर बोल रे
------------------------------------
Saila ru saila re kya bola fir-Josh 2000
0 comments:
Post a Comment