May 14, 2011

आँखों ने मोहब्बत में-फ्री लव १९७४

एक मास्साब का जुमला सुनिए-इश्क गधा होता है और वो
कई प्रकार से से ढेंचू-ढेंचू किया करता है। उन मास्साब की
फिलोसफी समझने के पहले तक हमें ये ही मालूम था कि
"इश्क अँधा और बहरा होता है " इश्क मुहब्बत पर तमाम
थ्योरियों के मुकाम को टटोलते देखते हुए कभी इच्छा हुई कि
खुद ही शेर-चीते-भालू वगैरह कहना शुरू कर दिया जाये। अंतर्मन
की लालटेन के जलने पर हमने रिसर्च शुरू की जैसी कि लगभग
हर नया शायरी का बीमार करता है। कुछ समय बाद हमने पाया
कि सैकड़ों शायर उम्दा तरीके से अपनी बात कह चुके हैं और
जिनमें से कुछ फार्मूलों को आजमाया जाना बाकी है, इस क्षेत्र
में दखल ना देने का इरादा करके अपने तेल बेचने के धंधे
(concept selling ) पर ही ध्यान लगाना शुरू कर दिया। अब
आप ये पूछ बैठेंगे कि ये concept selling को तेल बेचने का
धंधा क्यूँ बोला। तो श्रीमान जी एक बार कि बात है एक चाय
बेचने वाले बालक ने प्रश्न किया- आप क्या बेचते हैं। हमने शान
से उसे अपने काम के बारे में बतलाया। उसने सर खुजलाना शुरू
कर दिया और जब सर खुजाने की गति बढ़ने लगी तो हमने एक
बार उसे फिर से वही राग दोहराने की असफल कोशिश की जिससे
उसे कुछ समझने में आसानी हो। सारे प्रयत्न विफल होने
पर हमें लगा-इतनी ऊर्जा का अपव्यय करने से तो अच्छा
ये जवाब देना-हम तेल बेचते हैं-ज्यादा उपयुक्त रहेगा।

खैर गीत सुनिए हुज़ूर, गीत catchy किस्म का गीत है।
इसे फिल्माया गया है जीवन पुत्र किरण कुमार पर। ankhon ne
मोहब्बत में कौनसे बड़े बड़े काम किये हैं उसकी एक
बानगी इधर उपलब्ध है - एक आंख मारूं तो....



गीत के बोल:

आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया है
आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया है
पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है
पैगाम दिया है कभी पैगाम लिया है

आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया है
पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है
पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है

गुस्से की अदा हो के मोहब्बत के इशारे
गुस्से की अदा हो के मोहब्बत के इशारे
हर रोज़ नए होते हैं अंदाज़ तुम्हारे
हर रोज़ मुझे तुमने नया नाम दिया है
हर रोज़ मुझे तुमने नया नाम दिया है
पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है
पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है

रहता है तुम्हें देख के कुछ ऐसा नशा सा
रहता है तुम्हें देख के कुछ ऐसा नशा सा
प्यासा हूँ मगर लोग मगर समझते हैं पिया सा
ना मय को छुआ है ना कभी जाम लिया है
ना मय को छुआ है ना कभी जाम लिया है
पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है
पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है

आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया है
आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया है
पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है
पैगाम दिया है कभी पैगाम लिया है

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP