तू क्या जाने तुझ में क्या है-हादसा १९८३
अब आपको सुनवाते हैं एक और हिट फिल्म से एक हिट गीत जो
किशोर कुमार की आवाज़ में है। फिल्म का शीर्षक गीत ज़रूर अमित कुमार
यानि किशोर कुमार के पुत्र की आवाज़ में है। ये कुछ उन बिरली फिल्मों
में से है जिसमें पिता पुत्र दोनों की आवाजों में गीत मौजूद हैं। प्रस्तुत
गीत फिल्माया गया है फिरोज खान के छोटे भाई अकबर खान और रंजीता
पर। अकबर संजय खान से छोटे हैं। उनकी संगीत की समझ काफी अच्छी है ।
फिल्म में कल्याणजी आनंदजी की सेवाएं ली गयीं और उन्होंने कतई निराश
नहीं किया और एक से बढ़ कर एक गीत बनाये फिल्म के लिए। नायक
एक गैराज में मिस्त्री है इसलिए एक विशेष क़िस्म का खटारा वाहन इस गीत
में आप देखेंगे। लड़की पटाने के लिए उपयुक्त गीत है ये। इसमें उपमाओं और
दावों का अतिरेक सा है। मनचली भाषा में ऐसे गीतों को कहते है-फुल्तू पुटास
गीत। गीत लिखा है एम् जी हशमत साहब ने।
अरे तू क्या जाने तुझमें क्या है
तेरी मोहब्बत मेरा खुदा है
हुस्न क़यामत चाल क़यामत
गाल पे बिखरे बाल क़यामत
चलती फिरती आफत हो तुम
आफत पे दिल मेरा फ़िदा है
तू है ज़मीन पर सूनी है जन्नत
कौन करे अब उससे मोहब्बत
खुदा परेशां तुझको बना के
हुस्न खुदाई तुझमें बसा के कर
फिर न बनेगी तुझसी हसीना
सारा हुस्न तो तुझमें भरा है
तेरी शक्ल जब उसने बनाई
प्यार की खुशबू हवा में आई
झूम उठे सब नशे में बादल
नशे में मैं भी तो हो गया पागल
झूमें नशे में चाँद और तारे
मेरी तरह तेरे प्यार के मारे
सूरज के दिल में आग है तेरी
इश्क में तेरे वो भी जला है
हाथ में तेरा हाथ रहे तो
दुनिया से टकरा सकता हूँ
नोच के सूरज चंद सितारे
इस धरती पे ला सकता हूँ
दूर न होना दिल को लगा के
रख दूंगा वरना दुनिया जला के
तेरे बिना मैं जी न सकूंगा
तेरी मोहब्बत मेरा खुदा है
अरे तू क्या जाने तुझमें क्या है
तेरी मोहब्बत मेरा खुदा है
तेरी मोहब्बत मेरा खुदा है
तेरी मोहब्बत मेरा खुदा है
तेरी मोहब्बत मेरा खुदा है
तेरी मोहब्बत मेरा खुदा है
.............................
Too kya jaane tujh mein kya hai-Haadsa 1983
0 comments:
Post a Comment