Jan 4, 2012

वो मेरी नींद मेरा चैन-हम हैं राही प्यार के १९९३

की वर्ड्स ऐसी कुंजियाँ हैं जिनके बारे में कई बार लिखने
वाले को भी नहीं मालूम होता कि गाना आगे कुछ गुलाटें
या हलचल मचाने वाला है. लौटा दो, लौट जाओ, लौट
गया, लौट आओ जैसे शब्द वाला गीत कुछ अनूठे हैं ये
आपने कभी गौर किया है.

जिस गाने में चैन शब्द आ जाए वो भी करतब दिखलाता
है. ऐसा एक गाना है हम है राही प्यार के फिल्म में जो
सुनने में अच्छा लगता है.

गीतकार समीर ने गीत रुपी ढोकले को वफ़ा जैसे शब्द से
बफ़ा दिया है जो खाने में मेरा मतलब सुनने में और भी
स्वादिष्ट लगता है.

साधना सरगम की आवाज़ है और नदीम श्रवण का संगीत.




गीत के बोल:

वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो

वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो
वो मेरा प्यार मेरा दर्द मुझे लौटा दो
नींद जितनी भी मैने खोयी है
चैन जितना भी मैने खोया है
वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो
वो मेरा प्यार मेरा दर्द मुझे लौटा दो

एक मासूम दिल है और सितम हैं कितने
एक मासूम दिल है और सितम हैं कितने
इस मुहब्बत के सिवा और भी ग़म हैं कितने
इस मुहब्बत के सिवा और भी ग़म हैं कितने
मेरे इश्क़ का इम्तहान यूँ ना लो
तुम्हें है क़सम मेरी जान यूँ ना लो
ख्वाब जितने भी मैंने देखे हैं
याद जितना किया है मैंने तुझे
वो मेरे ख्वाब मेरी याद मुझे लौटा दो
वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो
वो मेरा प्यार मेरा दर्द मुझे लौटा दो

ये मेरी भूल थी जो मैने तुझे प्यार किया
ये मेरी भूल थी जो मैने तुझे प्यार किया
न मिलने वाले मुहब्बत का इन्तज़ार है
न मिलने वाले मुहब्बत का इन्तज़ार है
ये क्या रंग लाई है मेरी वफ़ा
मिली है मुझे किस लिये ये सज़ा
तेरी चाहत की प्यास थी मुझको
तुझको पाने की थी उम्मीद मुझे
वो मेरी प्यास वो उम्मीद मुझे लौटा दो

वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो
नींद जितनी भी मैने खोयी है
चैन जितना भी मैने खोया है
वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो
वो मेरा प्यार मेरा दर्द मुझे लौटा दो
वो मेरे ख्वाब मेरी याद मुझे लौटा दो
वो मेरी प्यास वो उम्मीद मुझे लौटा दो
…………………………………………………
Wo mweri neend mera chain mujhe-Hum hain rahi pyar ke 1993

Artists: Aamir Khan, Juhi Chawla

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP