कंगना ओये होये कंगना-वो ७ दिन १९८३
पंजाब दा पुत्तर है तो एक आध पंजाबी स्वाद वाला गीत
तो उसने गाना ही है. फिल्म में स्कोप नहीं दिखा शायद
निर्देशक को तो इस गीत में ओये होये कर के काम चला
लिया गया.
अनिल कपूर खुद पंजाबी मूल के हैं और उन्हें इस भाषा
का ज्ञान कुदरती तौर पर मिला है. हमने कई फिल्मों में
उनके पंजाबी भाषा के संवाद सुने हैं.
गीत लिखा है आनंद बक्षी ने जिन्हें पंजाबी भाषा का काफ़ी
ज्ञान है. लता और शब्बर के गाये इस गीत की धुन तैयार
की है लक्ष्मी प्यारे ने.
गीत के बोल:
चुप रह सकता तो चुप रहता
पर चुप रहना मुश्किल है
चुप रह सकता तो चुप रहता
पर चुप रहना मुश्किल है
आँखों से मन की बात समझ ले
मुंह से कहना मुश्किल है
मैं भोली क्या जानूं आँखों की ये बोली
हो बोली हो बोली हो हो हो हो
कंगना ओये होये कंगना
कंगना ओये होये कंगना
मेरी नींद चुरा के ले गये गोरी तेरे कंगना
कंगना ओये होये कंगना
मेरी नींद चुरा के ले गये गोरी तेरे कंगना
हो ओ ओ ओ ओ हा आ आ आ हो हो हो
सजना ओये होये सजना
सजना ओये होये सजना
यही पहन के आऊँगी मैं एक दिन तेरे अंगना
सजना ओये होये सजना
सजना ओये होये सजना
यही पहन के आऊँगी मैं एक दिन तेरे अंगना
ये बेचैनी छोड़ो हंस कर चैन से बातें चार करो
ये बेचैनी छोड़ो हंस कर चैन से बातें चार करो
किसने कहा था तुमसे आखिर मुझसे इतना प्यार करो
अपने हाथ नहीं होता नहीं होता जी का लगना
कंगना ओये होये कंगना
मेरी नींद चुरा के ले गये गोरी तेरे कंगना
कंगना
मिल न सके हम दुनिया में तो इस मिटटी में मिल जायें
मिल न सके हम दुनिया में तो इस मिटटी में मिल जायें
इस मिटटी से प्यार भरे दो फूल चटक कर खिल जायें
अपनों को सारे दिन का तड़पना तड़पना
सारी रात का जगना
सजना ओये होये सजना
यही पहन के आऊँगी मैं एक दिन तेरे अंगना
सजना ओये होये सजना
कंगना ओये होये कंगना
मेरी नींद चुरा के ले गये गोरी तेरे कंगना
सजना ओये होये सजना
यही पहन के आऊँगी मैं एक दिन तेरे अंगना
सजना
……………………………………………..
Kangna oye hoye kangna-Wo saat din 1983
Artists: Anil Kapoor, Padmini Kolhapure
0 comments:
Post a Comment