Jan 18, 2015

लफ़्ज़ों से जो था....दरमियान- जोड़ी ब्रेकर्स २०१२

दरमियान-इस शब्द को लोकप्रियता दिलाने में इसी नामसे आई एक
फिल्म का योगदान भी है थोडा सा. इसीशब्द का प्रयोग २०१२ की फिल्म
जोड़ी ब्रेकर्स के एकगीत में हुआ है. गीत इस शब्द से शुरू नहीं होता पर
ये इसी शब्द से जाना पहचाना जाता है.

पहले के समयमें ये ट्रेंड नहीं था. गीत अपने मुखड़े के शुरूआती बोलों
से ही पहचाना जाता था. इरशाद कामिल ने बोल लिखे हैं और संगीत
एक नयी जोड़ी का है-सलीम सुलेमान.

गायक हैं शफ़कत अमानत अली खान और क्लिंटन सेरेजो. इस गीत
को फिल्माया गया है माधवन और बिपाशा बसु पर.




गीत के बोल:

लफ़्ज़ों से जो था परे
खालीपन को जो भरे
कुछ तो था तेरे मेरे दरमियाँ
रिश्ते को क्या मोड़ दूं
नाता ये अब तोड़ दूं
या फ़िर यूँ ही छोड़ दूं दरमियाँ
बेनाम रिश्ता वो
बेचैन करता जो
हो ना सके जो बयां दरमियाँ
दरमियाँ दरमियाँ
दरमियाँ दरमियाँ
कुछ तो था तेरे मेरे दरमियाँ
दरमियाँ दरमियाँ
दरमियाँ दरमियाँ
कुछ तो था तेरे मेरे दरमियाँ

Oh its a special feeling
These moments between us
How will I live without you

Oh its a special feeling
These moments between us
How will I live without you


आँखों में तेरे साये
चाहूँ तो हो ना पाए
यादों से तेरी फासला
जा के भी तु ना जाये
ठहरी तू दिल में हाय
हसरत सी बन के क्यूँ भला
क्यूँ याद करता हूँ
मिटता हूँ, बनता हूँ
मुझको तू लायी ये कहाँ
बेनाम रिश्ता वो
बेनाम रिश्ता वो, बेचैन करता जो
हो न सके बयाँ जो दरमियाँ
दरमियाँ, दरमियाँ
दरमियाँ, दरमियाँ
कुछ तो था तेरे मेरे दरमियाँ
दरमियाँ दरमियाँ
दरमियाँ दरमियाँ
कुछ तो था तेरे मेरे दरमियाँ

Hard for us to say
It was so hard for us to say
Can't close a day by day
But Then the world's got me in way
दरमियाँ


चलते थे जिनपे हम-तुम
रास्ते वो सारे हैं गुम
अब ढूँढूँ कैसे मंजिलें
रातें हैं जैसे मातम
आते हैं दिन भी गुमसुम
रूठी हैं सारी महफ़िलें
इतना सताओ ना
यूँ याद आओ आना
बन जाये आँसू ही जुबां

बेनाम रिश्ता वो, बेचैन करता जो
हो न सके बयाँ जो दरमियाँ
दरमियाँ, दरमियाँ
दरमियाँ, दरमियाँ
कुछ तो था तेरे मेरे दरमियाँ
दरमियाँ दरमियाँ
दरमियाँ दरमियाँ
कुछ तो था तेरे मेरे दरमियाँ
............................................................................
Lafzon se jo tha pare….darmiyan-Jodi breakers 2012

Artists: Madhavan, Bipasha Basu

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP