हेलो हाय-रुना लैला १९८२
डिस्को शब्द डिस्कोथेक शब्द से बना है-अर्थात डिस्कोथेक
में बजाने के लिए एक अलग तरह का संगीत. यह १९७२
के आसपास चलन में आया. हमारे देश में इसे प्रसिद्ध
कराने का श्रेय बप्पी लहरी को जाता है. उन्होंने सन १९८२
में एक प्राइवेट अल्बम –सुपरुना बनाया था. इसमें सभी
गीत रुना लैला द्वारा गाये हुए हैं.
गीत के बोल:
हेलो हाय के अलावा आपको कुछ समझ आये तो मुझे भी बताएं
0 comments:
Post a Comment