Feb 19, 2015

मिल दी नसीबा नाल मोहब्बत-जीना तेरी गली में १९९१

हिट कुछ भी हो सकता है हिंदी फिल्म का. एक बात
ज़रूर है हिट गीत और बेहतर गीत में फर्क भी होता
है. अगर हिट गीत बेहतर भी हो तो उसके कालजयी
होने की संभावना बढ़ जाती है. अक्सर बेहतर गीत हिट
नहीं हुआ करते हैं. पहले के समय में बेहतर गीत ही
ज्यादा हुआ करते थे इसलिए हमें क्वालिटी के मामले
में ज्यादा सोचना नहीं पढता था. आज थोडा मुश्किल
है ये काम. प्रस्तुत गीत एक नामचीन गीतकार जिनका
नाम है नक्श लायलपुरी, ने लिखा है. आपने फिल्म दर्द
के गीत ज़रूर सुने होंगे और एक आध आपको याद भी
होगा.



       
गीत के बोल:


मिलदी नसीबा नाल मोहब्बत,
मिलदी नसीबा नाल मोहब्बत
यार मिले तो रब मिल जाए
यार मिले तो रब मिल जाए जीना कैसा यार बिना
मिलदी नसीबा नाल मोहब्बत,
मिलदी नसीबा नाल मोहब्बत
यार मिले तो रब मिल जाए
यार मिले तो रब मिल जाए जीना कैसा यार बिना
मिलदी नसीबा नाल मोहब्बत,
मिलदी नसीबा नाल मोहब्बत

आँखों से आँखों का रिश्ता कभी न टूटे
जीते जी हाथों से हाथ न तेरा छूटे
आँखों से आँखों का रिश्ता कभी न टूटे
जीते जी हाथों से हाथ न तेरा छूटे
इक पल भी रहना है मुश्किल
इक पल भी रहना है मुश्किल
तुझ बिन तेरे प्यार बिना
यार मिले तो रब मिल जाए
यार मिले तो रब मिल जाए
जीना कैसा यार बिना
मिलदी नसीबा नाल मोहब्बत,
मिलदी नसीबा नाल मोहब्बत

मैं तेरी हीर बनूँ तू राँझा कहलावे
मुरली की तानों पे झूम के पायल गाये
मैं तेरी हीर बनूँ तू राँझा कहलावे
मुरली की तानों पे झूम के पायल गाये
सूना सूना है ये मंज़र
सूना सूना है ये मंज़र
पायल की झंकार बिना
यार मिले तो रब मिल जाए
यार मिले तो रब मिल जाए
जीना कैसा यार बिना
मिलदी नसीबा नाल मोहब्बत,
मिलदी नसीबा नाल मोहब्बत
यार मिले तो रब मिल जाए
यार मिले तो रब मिल जाए
जीना कैसा यार बिना
मिलदी नसीबा नाल मोहब्बत,
मिलदी नसीबा नाल मोहब्बत
मिलदी नसीबा नाल मोहब्बत,
मिलदी नसीबा नाल मोहब्बत
…………………………………………………………

Mila di nasibaan naal mohabbat- Jeena Teri Gali Mein 1991

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP