Feb 17, 2015

बंदरिया नाच दिखाए-यौवन १९७३

हिंदी फिल्मों में हास्य गीत बहुत से हैं. अधिकांश गीत
गायकों द्वारा गाये गए हैं. गायिकाओं की आवाजों में कम
होने की वजह समझ नहीं आई मुझे. हो सकता है, श्रोता
हास्य गीत गायकों की आवाजों में ज्यादा पसंद करते हों. 
आज आपको सुनवाते हैं फिल्म यौवन से एक हास्य गीत.
बन्दर बंदरिया का खेल आपने देखा होगा पहले. अब तो
पीटा संस्था सक्रिय है और जानवरों को बाँध कर रखना
या खेल इत्यादि में शामिल करना प्रतिबंधित है. अब भालू
वाला खेल भी दिखाई नहीं देता.

गीत आशा भोंसले ने गाया है. फिल्म यौवन सन १९७३
की फिल्म है और इसमें अनिल धवन, योगिता बाली मुख्य
कलाकार हैं. जानवरों वाले खिलौने लेकर अभिनेत्री खुश हो
गीत गा रही है.



गीत के बोल:

बंदरिया नाच दिखाए
के हाथी ढोल बजाये

बंदरिया नाच दिखाए
के हाथी ढोल बजाये
बंदरिया नाच दिखाए
के हाथी ढोल बजाये

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP