तेरे हम ऐ सनम-जीना तेरी गली में १९९१
से सालों से ढूंढ रहे हैं. एक वजह हम बतलाये देते
हैं आपको- छोटे मुखड़े वाले गीत भी अप्रत्याशित
रूप से हिट हो जाया करते हैं. नए गीतों के कुछ
उदाहरण लेते हैं –ओए ओए, कबूतर जा जा जा.
ऐसे गीत जिनमे मुखड़ों में वाक्यांश आपस में जुड़े
होते हैं वे भी हिट हो जाते हैं जैसे- दे दे प्यार दे,
प्यार दे, प्यार दे रे, हमें प्यार दे-शराबी का हिट
गीत. ऐसा एक गीत है जो अपने समय का हिट
गीत कहलाता है फिल्म जीना तेरी गली में एक गीत
है-तेरे हम ऐ सनम जिसे कुमार सनुने गाया है.
ऐसे कुछ गीतों से कुमार सानू को बहुत मदद मिली
अपने कैरियर को सँवारने में. इस गीत को ओर्केस्ट्रा
वाले बहुत बजाया करते थे.
गीत के बोल:
तेरे हम ऐ सनम
तेरे हम ऐ सनम
प्यार में ये वादा रहा
प्यार में ये वादा रहा
ना जुदा होंगे हम
ना जुदा होंगे हम
प्यार में ये वादा रहा
प्यार में ये वादा रहा
तेरे हम ऐ सनम
ना जुदा होंगे हम
तेरी मेरी मेरी तेरी यारी हो गयी
बैरी सारी दुनिया हमारी हो गयी
तेरी मेरी मेरी तेरी यारी हो गयी
बैरी सारी दुनिया हमारी हो गयी
तेरे सिवा दिल में नहीं कोई मेरे
छोडूं ये ज़माना इशारे पे तेरे
प्यार में ये वादा रहा
प्यार में ये वादा रहा
तेरे हम ऐ सनम
तेरे हम ऐ सनम
प्यार में ये वादा रहा
प्यार में ये वादा रहा
ना जुदा होंगे हम
ना जुदा होंगे हम
आँखों में है सपने सिन्दूरी शाम के
देखूं तेरा रास्ता मैं दिल को थाम के
आँखों में है सपने सिन्दूरी शाम के
देखूं तेरा रास्ता मैं दिल को थाम के
डोली लिए तेरे द्वारे आऊँगा
देखेगा जहाँ मैं तुझे ले जाऊँगा
प्यार में ये वादा रहा
प्यार में ये वादा रहा
तेरे हम ऐ सनम
तेरे हम ऐ सनम
प्यार में ये वादा रहा
प्यार में ये वादा रहा
ना जुदा होंगे हम
ना जुदा होंगे हम
प्यार में ये वादा रहा
प्यार में ये वादा रहा
तेरे हम ऐ सनम
तेरे हम ऐ सनम
तेरे हम ऐ सनम
तेरे हम ऐ सनम
.........................................
Tere Ham Ai Sanam- Jeena Teri Gali Mein 1991
0 comments:
Post a Comment