Mar 10, 2015

मैं तैनू समझावां की-विरसा २०१०

आजकल एक फ़िल्मी गाने ने धूम मचा रखी है-मैं तैनू समझावां की.
एक फिल्म आई थी सन २०१० में विरसा नाम की पंजाबी भाषा में.
इसमें आर्य बब्बर, महरीन राहील, गुलशन ग्रोवर और कंवलजीत सिंह
परमुख कलाकार हैं. फिल्म का निर्देशन पंकज बत्रा ने किया है. फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर कमाल तो नहीं दिखा पायी मगर लागत निकालने
के अलावा कुछ मुनाफा भी खींचने में कामयाब रही. इसको फिल्म
समीक्षक हिंदी क्षेत्रों के हिसाब से फ्लॉप बताते हैं.

इसमें एक गाना है जिसे रिअलिटी संगीत कार्यक्रमों में प्रतियोगियों
ने खूब गाया. सुनने वाले भी भूल गए की मूल गाना किसने गाया
है. हम बतलाये देते हैं. ये गीत राहत फ़तेह अली ने गाया है और
इसके बोल लिखे हैं अहमद अनीस ने. जावद अहमद ने इसका संगीत
तैयार किया है.

अब मूल तो मूल है. मूल को सुनने का आनंद अलग ही हुआ करता
है हमेशा. इसके कितने भी संस्करण बना लो, वो स्वाद नहीं आ पाता.
हिन्दुस्तानी फ़िल्मी संगीत वैसे कई मामलों में पाकिस्तानी संगीत का
ऋणी है. नज़म शेराज़ के गीत “भीगे होंठ तेरे” के पहले तक वो
स्वीकार भी नहीं करता था कि मसाला कहाँ से मारा गया है. ये चलन
कम हुआ फिल्म मर्डर के गीत के बाद. अब तो नेट और उसपर उगी
ढेर सारी वीडियो साइटों की बदौलत श्रोता काफी ज्ञानी हो गया है.
उसे पता चल ही जाता है कि कुम्भ के मेले के बिछुडे कैसे और कब
मिला करते हैं.

आज हम आपको फिल्म विरसा का मूल गीत ही सुनवा रहे हैं . बाद
में सुनवायेंगे इसका देसी संस्करण जो ज्यादा सुना जाता है. मकसद
है मूल कलाकार की कृति का हम सम्मान करें और उसे पहचानें. एक
बात तय है इस गीत की “हाय” इसके बोलिवुडिया  संस्करण से बेहतर
है. गीत में महिला आवाज़ फरहा अनवर की है.



गीत के बोल:

नहीं जीना तेरे बाजू
नहीं जीना नहीं जीना
नहीं जीना तेरे बाजू
नहीं जीना नहीं जीना
नहीं जीना तेरे बाजू
नहीं जीना नहीं जीना
नहीं जीना तेरे बाजू
नहीं जीना नहीं जीना

मैं तैनूं समझावां की
न तेरे बाजू लगदा जी
मैं तैनूं समझावां की
न तेरे बाजू लगदा जी
तू की जाणे प्यार मेरा
मैं करां इंतज़ार तेरा
तू दिल तू यूँ जान मेरी

मैं तैनूं समझावां की
न तेरे बाजू लगदा जी
हाय, तू की जाणे प्यार मेरा
मैं करां इंतज़ार तेरा
तू दिल तू यूँ जान मेरी

मैं तैनूं समझावां की
न तेरे बाजों लगदा जी

मेरे दिल विच रह के मेरे
दिल डा हाल न जाणे
तेरे बाजो कलियाँ बै के
रोंदे नैन नुमाणे
जीना मेरा हाय
मरना मेरा नाल तेरे सी
कर ऐतबार मेरा
मैं करां इंतज़ार तेरा
तू दिल तू यूँ जान मेरी

मैं तैनूं समझावां की
न तेरे बाजों लगदा जी

हो ओ ओ ओ ओ ओ
वे चंगा नइयो कीत्ता बीबा
वे चंगा नइयो कीत्ता बीबा
दिल मेरा तोड़ के
वे बड़ा पछ्ताइयां अक्खां
वे बड़ा पछ्ताइयां अक्खां
तेरे नाल रे जोड़ के

सुन्जियाँ सुन्जियाँ दिल दियां गलियाँ
सुन्जियाँ मेरियां बावां
आजा तेरियां खश्बू वानू
लव दियां मेरियां सावां
तेरे बिना, हाय, की मैं करां दूर उदासी
दिल बेकरार मेरा
मैं करां इंतज़ार तेरा
तू दिल तू यूँ जान मेरी

मैं तैनूं समझावां की
न तेरे बाजू लगदा जी
हाय, तू की जाणे प्यार मेरा
मैं करां इंतज़ार तेरा
तू दिल तू यूँ जान मेरी
मैं तैनूं समझावां की
न तेरे बाजों लगदा जी
.........................................................
Main Tenu Samjhawan Ki-Virsa 2010

Artists: Arya Babbar,  Mehreen Raheel

1 comments:

रिसर्च मुफ्त में,  December 29, 2017 at 3:38 PM  

ज्ञानवर्धक

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP