कबीरा मान जा-ये जवानी है दीवानी २०१३
नाम किसी गीत के मुखड़े से लिया गया हो. ऐसा ही एक
ना है-ये जवानी है दीवानी. ये शब्द आपको एक पुरानी
सत्तर के दशक की फिल्म –जवानी दीवानी के शीर्षक गीत
में मिले होंगे जिसे किशोर कुमार ने गाया था.
आइये नयी फिल्म से गीत सुनें जिसे रणबीर कपूर और
दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है. इसे रेखा भारद्वाज
और तोची रैना ने गाया है. गीत अमिताभ भट्टाचार्य का है
और संगीत प्रीतम का. वैसे गीतकारों ने भी क्या खूब लिखा
है-जवानी दीवानी. जी हाँ जवानी दीवानी ही होती है. एक
जूनून जैसा होता है जो धीरे धीरे परिपक्वता में परिवर्तित
होने लगता है अधेढ़ उम्र आने तक.
तोची रैना ने देर से कदम रखा है फिल्म संगीत क्षेत्र में. खैर
वो कहावत है ना-देर आये दुरुस्त आये. उनकी आवाज़ बाकी
जनता से थोड़ी अलग है.
गीत के बोल:
कैसी तेरी खुदगर्ज़ी
ना धुप चुने ना छांव
कैसी तेरी खुदगर्ज़ी
किसी ठौर टिके ना पाँव
बन लिया अपना पैगम्बर
तर लिया तू सात समंदर
फिर भी सुखा मन के अंदर
क्यूँ रह गया
रे कबीरा मान जा
रे फ़कीरा मान जा
आ जा तुझको पुकारे तेरी परछाईयाँ
रे कबीरा मान जा
रे फ़कीरा मान जा
कैसा तू है निर्मोही, कैसा हरजाईया
टूटी चारपाई वही, ठंडी पुरवाई रस्ता देखे
दूधों की मलाई वही, मिट्टी की सुराही रस्ता देखे
टूटी चारपाई वही, ठंडी पुरवाई रस्ता देखे
दूधों की मलाई वही, मिट्टी की सुराही रस्ता देखे
कैसी तेरी खुदगर्ज़ी
लब नमक रमे ना मिसरी
कैसी तेरी खुदगर्ज़ी
तुझे प्रीत पुरानी बिसरी
मस्त मौला, मस्त कलंदर
तू हवा का एक बवंडर
बुझके यूँ अन्दर ही अन्दर
क्यूँ रह गया
रे कबीरा मान जा
……………………………………….
Kabeera-Ye jawani hai deewani 2013
0 comments:
Post a Comment