Mar 16, 2015

मैं रंग शरबतों का-फटा पोस्टर निकला हीरो २०१३

पानी के रंग पर एक गीत मनोज कुमार की फिल्म शोर में था.
उसके अलावा हिंदी फिल्मों में पानी के रंग वाले कुछ और गीत
हैं. आज आपको हम सुनवा रहे हैं एक नयी फिल्म फटा पोस्टर
निकला हीरो से एक गीत. गीत नयी पीढ़ी के शायर इरशाद कामिल
ने लिखे हैं और वे भी अनूठी उपमाओं को गीत में प्रयोग करने में
विश्वास रखते हैं. उनको काफी संभावनाओं वाला शायर और गीतकार
कहा जाता है. आइये उनकी लिखी पंक्तियों पर गौर फरमाएं. समय
के हिसाब से उन्हें भी पंजाबी शब्द इस्तेमाल करने पढ़ गए या ये
फिल्म निर्देशक/निर्माता के आग्रह पर किया गया काम है ?
हालांकि ये काम बड़ी खूबसूरती से किया गया है-ये पंक्तियाँ कोरस से
गवाई गयी हैं. उसके अलावा गीत में एक चीज़ अनोखी है वो है बीच
में कोयले के इंजन वाली छुक छुक का मज़ा, उसके लिए संगीतकार
को धन्यवाद, उसने ३० साल पहले वाली भारतीय रेल के सफर का
आनंद दिला दिया.

गीत फिल्माया गया है शाहिद कपूर और तेलुगु सिनेमा की प्रसिद्ध
अभिनेत्री इलियाना डी'क्रूज पर.




खवाब है तू, नींद हूँ मैं, दोनों मिले हैं, रात बने
रोज यही मांगूं दुआ, तेरी मेरी बात बने बात बने

मैं रंग शरबतों का, तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शरबतों का, तू मीठे घाट का पानी
मुझे खुद में घोल दे तो मेरे यार बात बन जानी

रंग शरबतों का, तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शरबतों का, तू मीठे घाट का पानी
मुझे खुद में घोल दे तो मेरे यार बात बन जानी
रंग शरबतों का, तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शरबतों का, तू मीठे घाट का पानी

ओ यारा तुझे प्यार की बतियां क्या समझावां
जाग के रतियाँ रोज बितावां, इससे आगे अब मैं क्या कहूँ

ओ यारा तुझे बोल दी आखियाँ, सदके जावां
मांगे ले पकियां आज दुआवां, इससे आगे अब मैं क्या कहूँ

मैंने तो धीरे से नींदों के धागे से
बांधा है ख्वाबों को तेरे, मैं ना जहाँ चाहूँ
ना आसमान चाहूँ, आ जा हिस्से में तू मेरे

तू ढंग चाहतों का, मैं जैसे कोई नादानी
तू ढंग चाहतों का, मैं जैसे कोई नादानी

मुझे खुद में घोल दे तो मेरे यार बात बन जानी
रंग शरबतों का, तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शरबतों का, तू मीठे घंट का पानी

तेरे ख्यालों से , तेरे ख्यालों तक
मेरा तो है आना जाना

मेरा तो जो भी है, तू है तू है तू है
बाकी जहाँ है बेगाना

तुम एक मुसाफिर हो, मैं कोई राह अनजानी
तुम एक मुसाफिर हो, मैं कोई राह अनजानी
मन चाहा मोड दे तो, मेरे यार बात बन जानी

रंग शरबतों का, तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शरबतों का, तू मीठे घाट का पानी
मुझे खुद में घोल दे तो मेरे यार बात बन जानी
रंग शरबतों का, तू मीठे घाट का पानी

ओ यारा तुझे प्यार की बतियां क्या समझावां
जाग के रतियाँ रोज बितावां, इससे आगे अब मैं क्या कहूँ

ओ यारा तुझे बोल दी आखियाँ, सदके जावां
मांगे ले पकियां आज दुआवां, इससे आगे अब मैं क्या कहूँ
..................................
Main rang sharbaton ka-Phata poster nikla hero 2013

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP