Mar 20, 2015

लेट्स रोक नाऊ सोनिये-भूल भुलैया २००७

ज़माने के साथ साथ इज़हार का तरीका भी बदल गया है.
पहले का फ़िल्मी प्रेमी कहता था-दूरी सही न जाए, अब
प्रेमी कहता है, डिटरमिंड है,-दूरी का दर्द नहीं सहना. उसने
डिसाइड कर लिया है, नहीं सहना मतलब नहीं सहना. एक
मामले में और वो कन्फ्यूस्ड   है, मसलन, दिन तो यादों के
सहारे निकाल लेता है वो, रातों को नींद नहीं आती. अब
सवाल ये है रात को नींद नहीं आने की वजह ? कुछ क्लीयर
नहीं हो रहा. थोड़ी थोड़ी देर में वो कंफ्यूज़न से बाहर आने
के लिए गाता है-सोनियो रोक कर लो. 

इन सब पर से दिमाग हटा लीजिए, ये सब झमेला एक शादी
के अवसर पर हो रहा है. कुछ कुछ ४५ के स्पीड के रेकोर्ड को
७८ की स्पीड पर दौड़ा दिया जाए वही गति है. जब तक आपको
कुछ समझ आना शुरू होगा, गाना खत्म हो चुका होगा.
धन्यवाद की झंडी लहराइये और गाना बनाने वालों को धन्यवाद
दीजिए. बहुत सारे विज्ञापन जोड़ दिए गए हों, ऐसा आभास
होता है. बन्नो रानी को याद करने सीधे अलास्का से टीम आई
है जो अमेरिकी सुर में हिन्दुस्तानी शादी की सुरगंगा बहा रही है.
धुन भी किसी देश से आयत-निर्यात कार्यक्रम के तहत विशेष
तौर पर बुलवाई गयी सुनाई देती है. इसे गाया है शान और
तुलसी कुमार ने. शान की खूबी है कि उन्होंने अपनी मूल आवाज़
को छोड़ के इधर उधर भटकने की काफी कोशिश की है अपने
पूरे कैरियर में. आश्चर्यजनक रूप से वे इस गाने में स्थिर सुर
में गाते प्रतीत हो रहे हैं.

कुछ ज्यादा ही बड़ी पंक्तियों वाला गीत कुछ ही मिनट की धुन
में कैसे समा गया ये अचंभित करने वाला है. गाने के अलौकिक
मीटर से मैं कई किलोमीटर दूर तक अभिभूत हो गया हूँ. 

फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन को भीड़ भाड़ बहुत पसंद है अपनी
फिल्मों में. उनका प्रयास होता है कि पर्दा पूरा भरा भरा नज़र
आये दर्शक को. इतना भी न भरो कि रंग बिरंगे कपडे ठूंस ठूंस
के भरा सूटकेस दिखाई देने लगे दर्शक को.

आपको चलते चलते बता दें कि इस गीत में छोटे छोटे बच्चे घर
के अंदर दौड कर जाते दिखाई दे रहे हैं. यही दृश्य आप प्रियदर्शन
निर्देशित एक और फिल्म विरासत(१९९७) में देख चुके हैं. उसमें
छोटी बच्चियां थीं और गाना था-तारे हैं बाराती. उस गीत के
संगीतकार हैं-अन्नू मलिक. दोनों गीतों के बीच दस साल का
अंतराल है.



गीत के बोल:


आँखों से लड़ गयी ऑंखें, बातों में बढ़ गयी बातें
मुझे रब की कसम रंग लायेंगी सनम तेरी मेरी ये हसीं मुलाकतें
आँखों से लड़ गयी ऑंखें, बातों में बढ़ गयी बातें
मुझे रब की कसम रंग लायेंगी सनम तेरी मेरी हसीं मुलाकतें
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये

चल आ जा आ जा सोनिये नाच ले तू नाच ले ये ये ये
बदली से छुप के ज़रा, चंदा भी देखे यारा
मुखडा मेरे यार का ओ जाने जाना
बदली से छुप के ज़रा, चंदा भी देखे यारा
मुखडा मेरे यार का ओ जाने जाना

दिन तो यादों में कट जाए, नींद रातों को न आये
तेरी सादगी तेरी आशिकी,  मुझे पल पल तडपाये
अजब सी मस्ती है छाई, घडी मिलने की है आई
न होगा कोई अब फासला न होगी तन्हाई
ओये दीवानी गोरी, तूने तो चोरी चोरी
कभी पलकें उठा के
कभी पलकें गिरा के बांधी दिल की डोरी
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये
बन्नो रानी हाँ सुन बन्नो रानी के मेहँदी की आई रात है
बन्नो रानी आ सुन बन्नो रानी के अपनी दुआएं साथ हैं

चैन भी तेरे न आया, नशा बस तेरा ही छाया
मुड के यहाँ देखा जहाँ बस तुझको ही पाया
कहना तुझसे है कहना, दूर नहीं तुझसे है रहना
मेरे साथिया मेरे पास आ दर्द दूरी का नहीं सहना
फ़िदा हुआ मैं जाना, बना तेरा दीवाना
तुझे कैसे मैं बताऊँ
तुझे कितना मैं चाहूँ तूने नहीं जाना
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये

आँखों से लड़ गयी ऑंखें, बातों में बढ़ गयी बातें
मुझे रब की कसम रंग लायेंगी सनम तेरी मेरी मुलाकातें
आँखों से लड़ गयी ऑंखें, बातों में बढ़ गयी बातें
मुझे रब की कसम रंग लायेंगी सनम तेरी मेरी मुलाकातें
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये
……………………………………………….
Lets rock now soniye-Bhool Bhulaiya 2007

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP