Apr 13, 2015

बदला दिलवाएगा या रब-आलमआरा १९३१

बोलती हिंदी फिल्मों का युग आलम-आरा से शुरू हुआ था.
इस फिल्म में मास्टर विट्ठल, जुबैदा और जिल्लू नाम के
कलाकारों के अलावा पृथ्वीराज कपूर भी इस पहली बोलती
फिल्म में मौजूद थे. उस समय फिल्म के कलाकार ही गीत
गाया करते थे. इस फिल्म की नायिका जुबैदा का गाया एक
गीत पेश है आज. फिरोज शाह मिस्त्री ने इस फिल्म में संगीत
दिया था. उनके साथ बी. ईरानी साहब भी हैं जिन्हें संगीत
में श्रेय दिया जाता है.

फिल्म के गीत उपलब्ध नहीं हैं सुनने के लिए. इसका कोई
रेकोर्ड एल पी नहीं बना था. फिल्म देखने हेतु भी उपलब्ध
नहीं है. इसके सभी प्रिंट समय की मार के साथ नष्ट हो चुके
हैं. बस आप गीत पढ़ पढ़ कर आनंद ले सकते हैं. दूरदर्शन
समाचार द्वारा एक क्लिप है जिसमें कुछ जानकारी है फिल्म के
बारे में, इसे ही सुन लिया जाए.




गीत के बोल:

बदला दिलवाएगा या रब तू सितमगारों से
तू मददगार है तो क्या खौफ है ज़फाकारों से
काठ की तेग जो तू चाहे तो वो काम करे
जो के मुमकिन ही नहीं लोहे की तलवारों से

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP