Apr 17, 2015

ये तेरा सजना संवरना-चीता १९९४

मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत फिल्म चीता में कुछ कैची किस्म के गीत
हैं, इनमें से सबसे ज्यादा सुनाई देने वाला गीत है ये. कैची का अर्थ है
आसानी से जुबां पर चढजाने वाले. कभी कभी मेरी भी इच्छा होती है
किशब्द कोश लेकर बैठ जाऊं और ऐसे ऐसे कठिन शब्द ढूंढूं जिनका
प्रयोग बिरले ही किया करते हैं और पाठक को गीत से भटका कर
भाषाई फालूदे में थोड़ा उलझाऊँ.

फिर सोचता हूँ ये सब समीक्षा वाले लेखोंमें ही अच्छा लगता है. आज
कल के अंग्रेजी भाषावाले समीक्षाकारों के लेख पढ़ लो, आपका जी मैट ,
जी आर ई  वगैरह का स्कोर अपने आप सुधरना शुरू हो जायेगा.

तो सुनिए एक झकास गाना जिसमें डांस भी झकास है,बोल भी झकास
हैं और संगीत भी झकास है. गीतलिखा है अनवर सागर ने और संगीत
है जतिन ललित का.



गीत के बोल:

ये तेरा सजना संवरना बिन साजन के बेकार है
ये बिंदिया चूड़ी कंगना बिन साजन के बेकार है
ये तेरा सजना संवरना बिन साजन के बेकार है
ये बिंदिया चूड़ी कंगना बिन साजन के बेकार है
दो दिन का है ये जोबन बनने को
तेरा साजन ये आशिक तैयार है
क्या बनेगा मेरा साजन जा तू आशिक बेकार है
मेरा लाखों का जोबन जा तू आशिक बेकार है
वो बनेगा मेरा साजन वो बनेगा
मेरा बालम जो आशिक दिलदार है
ये तेरा सजना संवरना बिन साजन के बेकार है

ओ सपनों की रानी क्या रुत है ये मस्तानी
आ नैन से नैन मिला ले दो दिन की है ये जवानी
दो दिन की है ये जवानी
ये तेरा कजरा गजरा बिन साजन के बेकार है
ये पायल चूड़ी झुमका बिन साजन के बेकार है
दो दिन का है ये जोबन
बनने को तेरा साजन ये आशिक तैयार है
क्या बनेगा मेरा साजन जा तू आशिक बेकार है

मैं फूलों की डाली है चाल मएरी मतवाली
दिल कैसे तुझको दे दूं तेरी नीयत है काली
तेरी नीयत है काली
तुझसे अच्छी तो मेरी ये पायल की झंकार है
दिल तुझको मैं न दूँगी दिल देने से इन्कार है
वो बनेगा मेरा साजन वो बनेगा
मेरा बालम जो आशिक दिलदार है
ये तेरा सजना संवरना बिन साजन के बेकार है

दिल में है तेरी धडकन तू है सपनों की दुल्हन
मैं तुझसे प्यार करूँगा ओ रानी सारा जीवन
ओ रानी सारा जीवन
मैं छेड़ रही थी तुझको तू किसलिए बेज़ार है
इस चीड छाद में शामिल ओ साजन मेरा प्यार है
मैं हूँ तेरा दीवाना मैं हूँ तेरी दीवानी
हम दोनों को प्यार है
..........................................................
Ye tera sajna sanwarna-Cheetah 1994

Artists: Mithun Chakravorty, Ashwini Bhave,

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP