Apr 19, 2015

प्यार के बंधन में बंध गए-दामन और आग १९७३

आपको सन १९७३ की फिल्म दामन और आग से
एक गीत सुनवाया था सन २०११ में. आइये सुनते
हैं वन फिल्म वंडर विनोद कुमार निर्देशित फिल्म
से दूसरा गीत.

गीत लता मंगेशकर का गाया हुआ है, बोल हसरत
के हैं और धुन शंकर जयकिशन की. संजय खान
और सायरा बानो अभिनीत इस फिल्म के चर्चे
नहीं हुए क्यूंकि फिल्म कब आई कब गयी जनता
को पता ही नहीं चला.

सन १९७३ की हिट फ़िल्में कुछ इस प्रकार से हैं-
बोबी, दाग, जुगनू, नमक हराम, यादों की बारात,
धर्मा, आ गले लग जा, अनहोनी, कहानी किस्मत की,
हीरा और मनचली. ये साल मुख्यतः धर्मेन्द्र के नाम
ही रहा और अमिताभ बच्चन के धमाकेदार आगाज़
के लिए चर्चित हुआ. फिल्मों के नाम से ही अंदाजा
लग जाता है किसका संगीत लोकप्रिय रहा. अपवाद
रहे तो केवल राहुल देव बर्मन जिनका फिल्म जोशीला,
अनामिका, हीरा पन्ना फिल्मों का संगीत बजता रहा
फिल्मों के चलने या न चलने के गणित से परे. 

ये पुराने संगीतकारों के लिए ढलान का वर्ष था और
नहीं भी. शंकर जयकिशन के चर्चे कम हो गए तो
सचिन देव बर्मन ने अभिमान से अपने झंडे गाडे
रखे. कल्याणजी आनंदजी के लिए वर्ष अच्छा रहा.
लक्ष्मी प्यारे के लिए भी ये वर्ष ऊंचाइयां छूने वाला
रहा और बॉबी और दाग जैसी फिल्मों के संगीत ने
धूम मचा दी.

आइये गीत सुना जाए, सन १९७३ पर चर्चा फिर कभी.



गीत के बोल:

......................................वफ़ा से भी नहीं डरते
सितम से, ज़ुल्म से, जोर-ओ-ज़फा से भी नहीं डरते
ज़माना क्या डराएगा मोहब्बत करने वालों को
मोहब्बत करने वाले तो खुदा से भी नहीं डरते

प्यार के बंधन में बंध गए दो दिल
प्यार के बंधन में बंध गए दो दिल
अब खैर जो होगा देखा जायेगा
अब खैर जो होगा देखा जायेगा

प्यार के बंधन में बंध गए दो दिल
प्यार के बंधन में बंध गए दो दिल
अब खैर जो होगा देखा जायेगा
अब खैर जो होगा देखा जायेगा

ज़ुल्म सदियों से होता रहा है
प्यार हर युग में रोता रहा है
ज़ुल्म सदियों से होता रहा है
प्यार हर युग में रोता रहा है
बागबान की इनायत तो देखो
दिल में कांटे चुभोता रहा है
दिल में कांटे चुभोता रहा है
प्यार में बगावत भी हो गयी शामिल
प्यार में बगावत भी हो गयी शामिल
अब खैर जो होगा देखा जायेगा
अब खैर जो होगा देखा जायेगा

हम ज़माने अब न डरेंगे
दिल जो चाहेगा वो ही करेंगे
हम ज़माने अब न डरेंगे
दिल जो चाहेगा वो ही करेंगे
दूसरों के लिए भी रहे खिल
अब तो अपने ही लिए मरेंगे 
अब तो अपने ही लिए मरेंगे 
मौत को बना लेंगे अपनी मंजिल
मौत को बना लेंगे अपनी मंजिल 
अब खैर जो होगा देखा जायेगा
अब खैर जो होगा देखा जायेगा

प्यार के बंधन में बंध गए दो दिल
प्यार के बंधन में बंध गए दो दिल
अब खैर जो होगा देखा जायेगा
अब खैर जो होगा देखा जायेगा
...........................................................
Pyar ke bandhan mein-Daman aur aag 1973

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP