May 21, 2015

चित डोले नित डोले-डॉक्टर कोटनिस की अमर कहानी १९४६

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीयों में से एक थे
डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनिस जिन्हें द्वितीय विश्व
युद्ध के समय चीन भेजा गया था जब चीन पर
जापान ने आक्रमण किया था.

ख्वाजा अहमद अब्बास की लिखी कहानी पर
वी शांताराम ने फिल्म बनायीं और इसमें उन्होंने
डॉक्टर कोटनिस का किरदार निभाया. चीनी नर्स
का रोल जयश्री ने किया था फिल्म में. इस फिल्म
से जयश्री का गाया गीत सुनते हैं आज. ये सन
१९४६ की फिल्म है और इस गीत को लिखा है
दीवान शरर ने. फिल्म में संगीत दिया है गुणी
संगीतकार वसंत देसाई ने.




गीत के बोल:


चित डोले नित डोले
सुबह-ओ-शाम प्रभुजी
सुबह शाम हो शाम सवेरा
मन प्रीतम का हो डेरा
इस डेरे कर भी ले
विसराम प्रभुजी

नीले पर्बत खेत सुनहरे
नीली नदिया गहरी गहरी
चंदा तारे लिखें सारे
तेरा नाम प्रभुजी

प्यारे नज़ारे हैं
प्यारे प्यारे
आँखों ही आँखों में
करते इशारे
नैन तेरे नैन मेरे
दिन रैन प्रभुजी
..................................................................
Chit dole nit dole-D. Kotnis ki amar kahani 1946

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP