May 5, 2015

खुशियों की बारात है-हेरा फेरी २०००

ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड के देता है-पुरानी कहावत है.
इसका सुन्दर प्रयोग हम फंटूश के गाने में सुन चुके हैं पहले. 
अब सुनते हैं इसका आधुनिक वर्ज़न जो फिल्म हेरा फेरी में
है. हेरा फेरी एक हास्य मनोरंजक फिल्म है. परेश रावल ने जो
अभिनय किया है इस फिल्म में वो उनके पहले के रोल से बहुत
अलग है और समय के साथ साथ वे इतने मंजे हुए कलाकार
नज़र आते हैं कि उनके समकालीन अभिनेता भी आश्चर्यचकित
हो जाते हैं देख कर. वे अभिनय की बुलंदियोंओं को छू चुके हैं
और फिल्म के हीरो और हीरोईनों पर हमेशा भारी पढते दिखाई
देते हैं. एक एसेट हैं वे फिल्म उद्योग के लिए. विविधतापूर्ण रोल
उनके खाते हैं इतने हो गए हैं कि अब तक शायद ही किसी
अभिनेता को ये मौका मिला हो.





गीत के बोल:


खुशियों की बारात है पैसों की बरसात है
खुशियों की बारात है पैसों की बरसात है
सच्चे हो गए सारे सपने खुले नसीबा यार के
देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड के
देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड के
खुशियों की बारात है पैसों की बरसात है
सच्चे हो गए सारे सपने खुले नसीबा यार के
देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड के
देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड के
किटी किटी कितना किटी किटी कितना
धिक् ताना धिक् ताना तिकना तिकना
किटी किटी कितना किटी किटी कितना
धिक् ताना धिक् ताना तिकना तिकना

सब कहते हैं हेलो हेलो साथ हमारे चलो चलो
सबको मुझसे काम है दुनिया भर में नाम है
बंगला भी है, गाडी भी है महकी महकी वादी भी है
देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड के
देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड के
किटी किटी कितना किटी किटी कितना
धिक् ताना धिक् ताना तिकना तिकना
किटी किटी कितना किटी किटी कितना
धिक् ताना धिक् ताना तिकना तिकना

मीठा है जल जोग का खाना छप्पन भोग का
साकी मीना जाम है पस्त है बादाम है
सेज सजी है फूलों वाली आने वाली है नखरे वाली
देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड के
देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड के
किटी किटी कितना किटी किटी कितना
धिक् ताना धिक् ताना तिकना तिकना
किटी किटी कितना किटी किटी कितना
धिक् ताना धिक् ताना तिकना तिकना

पेरिस वाला सूट है ये लन्दन का बूट है
हाँ अपना भी स्टाइल है अरे हाथों में मोबाइल है
मुझको पकडे अरे मुझको चूमे आगे पीछे परियां घूमें
देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड के
देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड के
किटी किटी कितना किटी किटी कितना
धिक् ताना धिक् ताना तिकना तिकना
किटी किटी कितना किटी किटी कितना
धिक् ताना धिक् ताना तिकना तिकना

खुशियों की बारात है पैसों की बरसात है
सच्चे हो गए सारे सपने खुले नसीबा यार के
देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड के
देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड के
किटी किटी कितना किटी किटी कितना
धिक् ताना धिक् ताना तिकना तिकना
किटी किटी कितना किटी किटी कितना
धिक् ताना धिक् ताना तिकना तिकना
…………………………………………..
Khushiyon ki baraat hai-Hera Pheri 2000

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP