ज़रा सा झूम लूं मैं-दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे १९९५
के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं. अभी हाल में ही ये फिल्म
१००० हफ्ते पूरे करने के बाद मुंबई के सिनेमा घर से उतरी. उस
उपलक्ष्य में जश्न भी मनाया गया. शाहरुख खान और काजोल
अभिनीत इस फिल्म को आज भी लोग चाव से देखते हैं. जो
फील गुड सिनेमा राजश्री ने शुरू किया उसी परंपरा को १९८९ की
फिल्म मैंने प्यार किया के बाद आगे बढ़ाते हुए फिल्म के निर्देशक
ने एक अच्छा काम किया.
प्रस्तुत गीत आनंद बक्षी का लिखा हुआ है और इसको संगीत से
संवारा है जतिन-ललित ने. नयी पीढ़ी के गायक अभिजीत के साथ
आशा भोंसले गा रही हैं.
गीत के बोल:
ज़रा सा झूम लूं मैं
अरे ना रे ना रे ना
ज़रा सा घूम लूं मैं
अरे ना रे ना रे ना
आ तुझे चूम लूं मैं
अरे ना रे ना बाबा ना
मैं चली, बनके हवा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
मौसम है बेईमान, मस्ती का ये समां
रोको ओ लोगों ज़मीन पे गिरने लगा आसमां
ठुमक ठुमक के झूलूँगी
मैं उड़के गगन को छू लूंगी
मैं चली, बनके हवा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
ज़रा सा झूम लूं मैं...
ठंडी ठंडी पवन, जलता है ये बदन
जी चाहता है बना लूं, तुझको अपना सजन
हुआ नहीं ये पहले कभी
मेरी जान बदल गयी अभी अभी
मैं चली, बनके हवा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
ज़रा सा झूम लूं मैं...
जाती है तू कहाँ, जानेमन जानेजां
लड़की है तू खूबसूरत, लड़का मैं नौजवान
तुझे गले लगा लूं आ
पलकों में बिठा लूं आ
हो गया मुझे नशा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
ज़रा सा झूम लूं मैं...
………………………………………………………
Jara sa jhoom loon main-Dilwale dulhaniya le jayenge 1995
0 comments:
Post a Comment