Jun 1, 2015

लौट के आजा रे-त्यागी १९९२

आपको फिल्म त्यागी से एक गीत सुनवाया था कुछ
दिन पहले. अब सुनिए इसी फिल्म से एक और गीत.
कविता कृष्णमूर्ति और कुमार सानू का गाया युगल
गीत है जिसे इन्दीवर ने लिखा और बप्पी लहरी ने
संगीत से संवारा है. फिल्म त्यागी में रजनीकांत और
जया प्रदा भी हैं हिमालय दासानी और भाग्यश्री के
अलावा.




गीत के बोल:

लौट के आजा रे ओ आ
चैन नहीं आए रे जिया नहीं जाए रे
तेरे बिन मैं हूँ क्या मेरे बिन तू है क्या
लौट के आजा रे

तुझको यहाँ से कैसे पुकारूँ जाने अब तू होगी कहाँ
तू ना मिली क़सम ख़ुदा की जी ना सकूँगा तेरे बिना
चैन नहीं आए रे

कोई बंधन माने कहीं ना जब ये दिल हो दीवाना
ठुकरा के ये सारा ज़माना मुझको तेरे पास आना
चैन नहीं आए रे
........................................................
Laut kea a ja re-Tyagi 1992

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP