Aug 31, 2015

प्यार दीवाना होता है-कटी पतंग १९७०

प्यार दीवाना होता है इस बात का कन्फर्मेट्री टेस्ट सैकड़ों
गीतों द्वारा हो चुका है. ननद बक्षी की १९७० की रचना को
सुनें और आज कल के किसी गीत को जिसमें प्यार को
दीवाना बतलाया गया है.

कहने का तरीके अलग अलग हैं, मसला वही है. हमने गीतों
में ये भी सुना-बचपन हर गम से बेगाना होता है. प्यार में
भी थोडा बचपना आवश्यक है. खुशी और गम से ऊपर उठ
कर इसका आनंद लेना पड़ता है. आनंद किसी बहुमंजिली
इमारत की छत पे नहीं मिलता. ऊपर इतने से ये भी तात्पर्य
नहीं कि आप गैस के गुब्बारे को पकड़ बैठ हवा में उड़ने लगें.

किसी मैनुअल या रूल्स इत्यादि से आप प्यार नहीं कर पाएंगे.
इसकी कोई टेक्स्ट-बुक नहीं जो आपको प्यार की पींगें बढाने के
तरीके बतला सके. हाँ, शेर-शायरी और गीत हैं जो हमारी मदद
कर देते हैं जब कभी भी दिमाग के लट्टू नहीं जल रहे हों.

यह किशोर कुमार का गाया हुआ एक बेहद लोकप्रिय गीत है
जिसकी धुन तैयार की है पंचम ने. ई है प्यानो सोंग्वा.





गीत के बोल:

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर खुशी से हर ग़म से बेगाना होता है
प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर खुशी से हर ग़म से बेगाना होता है

शमा कहे परवाने से परे चला जा
मेरी तरह जल जायेगा यहाँ नहीं आ
शमा कहे परवाने से परे चला जा
मेरी तरह जल जायेगा यहाँ नहीं आ
वो नहीं सुनता उसको जल जाना होता है
हर खुशी से हर ग़म से बेगाना होता है

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर खुशी से हर ग़म से बेगाना होता है

रहे कोई सौ परदों में डरे शरम से
नज़र अजी लाख चुराये कोई सनम से
रहे कोई सौ परदों में डरे शरम से
नज़र अजी लाख चुराये कोई सनम से
आ ही जाता है जिसपे दिल आना होता है
हर खुशी से हर ग़म से बेगाना होता है

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर खुशी से हर ग़म से बेगाना होता है

सुनो किसी शायर ने ये कहा बहुत खूब
मना करे दुनिया लेकिन मेरे महबूब
सुनो किसी शायर ने ये कहा बहुत खूब
मना करे दुनिया लेकिन मेरे महबूब 
वो छलक जाता है जो पैमाना होता है
हर खुशी से हर ग़म से बेगाना होता है

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर खुशी से हर ग़म से बेगाना होता है
……………………………………………………………
Pyar deewana hota hai-Kati Patang 1970

Artists: Rajesh Khanna, Asha Parekh

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP