Jan 4, 2016

मुख़्तसर मुलाक़ात है-तेरी मेरी कहानी २०१२

गीतों में शब्दों के प्रयोग पर काफी दिन से हमने चर्चा नहीं
की. मुख़्तसर-एक शब्द है उर्दू का जिसका अर्थ है-संक्षिप्त
काफी गीतों में इस शब्द का प्रयोग आपने देखा होगा. किसी
गीत की शुरुआत इस शब्द से हुई हो मुझे याद नहीं आता.
हो सकता है कोई गीत शब्द से बना हो और अभी याद न
आ रहा हो. प्रसून जोशी-गीतकार इस गीत के जिन्होंने इसे
एक आधुनिक कविता के नदाज़ में लिखा है बधाई के पात्र
हैं. गीत गाया है वाजिद अली ने और इसका संगीत तैयार
किया है साजिद-वाजिद की जोड़ी ने. गीत के जो गायक हैं
वे संगीतकार जोड़ी में से ही एक शख्स हैं.

फिल्म का नाम है तेरी मेरी कहानी जिसे सुन कर दर्शक को
खुशनुमा मुगालता होता है कि ये उसकी अपनी कहानी है.



गीत के बोल:

मुख़्तसर मुलाक़ात है
अनकही कोई बात है
फिर रात की शैतानियाँ
या अलग, ये जज़्बात है
मुख़्तसर...

मौसम ये कहता है, भीगे अंधेरों में
डुबकी लगाते हैं ना
पर मुझको लगता है, मैं रोक लूं खुद को
एहसास है ये नया
क्या हुआ, मैं हूँ बेखबर
है नया सा, सुहाना असर
जीत है या मात है
मुख़्तसर मुलाकात है...

ये तो सुना था, के कुछ ऐसा होता है
पर मुझको भी हो गया
मेरी तो दुनिया बिलकुल अलग थी
अंदाज़ वो खो गया
देखना, डूबना हो गया
डूबना, तैरना हो गया
क्या असर मेरे साथ है
मुख़्तसर मुलाक़ात है...
.......................................................................
Mukhtsar mulaqat hai-teri meri kahani 2012

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP