नैन से नैनों को मिला-तेरा चेहरा २००२
एल्बम में ये गीत शामिल है. संगीत स्वयं अदनान सामी ने तैयार
किया है. इस एल्बम के कुछ गीत काफी चर्चित हुए हैं.
चेंज के लिए हम बीच बीच में आपको पॉप गीत भी सुनवाते रहते हैं.
उसी कड़ी में पेश है आज का ये गीत. गीत प्रसिद्ध गीतकार समीर ने
लिखा है.
गीत के बोल:
नैन से नैनों को मिला
काहे को सताए है आ भी आ
नैन से नैनों को मिला
देख ना यूँ बेरुख़ी से
आज तो नज़र मिला दे
है क़सम तुझे दीवानी
प्यार का कोई सिला दे
जबसे तेरी आँखें झुकी हैं
तबसे मेरी साँसें रुकी हैं
चोरी-चोरी ख़्वाबों में आ भी जा
नैन से नैनों को मिला
कह रही है मेरी मोहब्बत
थोड़ा सा क़रार दे-दे
सिर्फ़ ये मेरी है चाहत
चैन मुझको यार दे-दे
हर धड़कन गाने लगी है
बन के नशा छाने लगी है
धीरे-धीरे बाँहों में आ भी जा
नैन से नैनों को मिला
....................................................................
Nain se nainon ko mila-Tera Chehra 2002
0 comments:
Post a Comment