Feb 20, 2016

धूम मचा ले धूम मचा-धूम २००४

आपको फिल्म धूम से शीर्षक गीत सुनवाया था आंग्ल भाषा
वाला. उसे फिल्म में विदेशी जनता को इम्प्रेस करने हेतु ठूंसा
गया था. चूंकि फिल्म देसी दर्शकों को भी देखनी होती है, हिंदी
वाला गीत भी उपलब्ध है. इस गीत में भी २-३ छींटे अंग्रेजी
भाषा के भी मौजूद हैं.

गीत समीर ने लिखा है, संगीत है प्रीतम का. पुराने समय में
चक्रवर्ती राजा हुआ करते थे. आज के समय में हिंदी फिल्म
संगीत के चक्रवर्ती राजा प्रीतम ही हैं. वैसे इन्हें कुछ लोग
चक्रवृद्धि भी कहते हैं. चक्रवृद्धि ब्याज की तरह इनकी ख्याति
दिन दूनी रात चौगुनी जो बढ़ रही है.

गीत सुनिधि चौहानने गाया है और जो कलाकार इस गीत में
परदे पर उछलकूद रहे हैं या हिल डुल रहे हैं उनके नाम इस
प्रकार से हैं-ईशा देवल, उदय चोपड़ा. बाकी के काले-पीले पुते
हुए जंतुओंको मैं नहीं पहचान पाया.

ढेर सारे एक्स्ट्रा कलाकारों ने इसमेंकाम किया है, यानी ढेर सारे
लोगों को रोज़गार. निर्देशक कोइस बात के लिए भी धन्यवाद.




गीत के बोल:

इश्क इश्क करना है कर ले
इश्क इश्क में जी ले मर ले
इश्क इश्क है सब का प्यारा
इश्क इश्क करना है कर ले
इश्क इश्क में जी ले मर ले
इश्क इश्क न हो दोबारा
इश्क ही तो जिंदगी है
इश्क ही तो हर खुशी है
इश्क में खुद को भुला के झूम

धूम मचा ले धूम मचा ले धूम
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम


होता है क्या इश्क होता है क्या
दीवानों से पूछ ले
ये मचलते हैं क्यूँ
हंस से जलते हैं क्यूँ
परवानों से पूछ ले
होता है क्या इश्क होता है क्या
दीवानों से पूछ ले
ये मचलते हैं क्यूँ
हंस से जलते हैं क्यूँ
परवानों से पूछ ले

इश्क के दिन चार प्यारे
इश्क हो एक बार प्यारे
इश्क की परछाईयों को चूम

धूम मचा ले धूम मचा ले धूम
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम

तन्हा कोई कभी जी न सके
सबको यहाँ है पता
बेखबर अजनबी मेरे दिल ने जो की
तू भी कर ले हसीं वो खता
तन्हा कोई कभी जी न सके
सबको यहाँ है पता
बेखबर अजनबी मेरे दिल ने जो की
तू भी कर ले हसीं वो खता

इश्क में हर पल मज़ा है
इश्क धडकन का नशा है
इश्क की गलियों में आ के घूम

धूम मचा ले धूम मचा ले धूम
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम

You want more? Are you sure?
Okay, one two three four

इश्क इश्क करना है कर ले
इश्क इश्क में जी ले मर ले
इश्क इश्क है सब का प्यारा
इश्क इश्क करना है कर ले
इश्क इश्क में जी ले मर ले
इश्क इश्क न हो दोबारा
हाँ न, इश्क ही तो जिंदगी है

इश्क ही तो हर खुशी है
इश्क में खुद को भुला के झूम
धूम मचा ले
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम
.......................................................
Dhoom macha le-Dhoom 2004

Artists: Abhishek Bachchan, , Uday Chopra,  Rimi Sen, Esha Deol,

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP