सुनिए तो-यस बॉस १९९७
तीन गीत आप सुन चुके हैं पहले. जावेद अख्तर के लिखे
गीत और जतिन ललित के संगीत से सजी फिल्म का चौथा
गीत सुना जाए जो एक पार्टी में गाया जा रहा है. फिल्म
को आप सम्पूर्ण नहीं तो ९० प्रतिशत मनोरंजन कह सकते
हैं. पैसे वसूल फिल्म है ये. हास्य फिल्मों में इसे गिना जाता
है.
शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी कुछ समय के लिए
हिट मानी जाती थी. ये उसी दौर की फिल्म है. बॉलीवुड की
प्रमुख हीरोइनों में गिनी जाने वाली जूही चावला आजकल किसी
किसी फिल्म में चरित्र किरदार निभाती नज़र आती हैं. उसके
अलावा वे अपने घर संसार में व्यस्त हैं.
गीत के बोल:
सुनिए तो रुकिए तो
क्यूँ हैं खफा अरे कहिये तो
ऐसी क्या जल्दी जाने की
दीवाना हूँ मैं सुनिए दीवाने की
सुनिए तो रुकिए तो
क्यूँ हैं खफा अरे कहिये तो
ऐसी क्या जल्दी जाने की
दीवाना हूँ मैं सुनिए दीवाने की
ये शाम का दिलकश मंज़र ये साहिल और समुन्दर
कहते हैं आप ना जाएँ हम प्यार का करम फरमाएं
ये शाम का दिलकश मंज़र ये साहिल और समुन्दर
कहते हैं आप ना जाएँ हम प्यार का करम फरमाएं
सुनिए तो
कहती हैं बलखाती लहरें
आप ज़रा कुछ देर तो ठहरें
सुनिए तो रुकिए तो
क्यूँ हैं खफा अरे कहिये तो
ऐसी क्या जल्दी जाने की
दीवाना हूँ मैं सुनिए दीवाने की
इठलाती शोल्झ हवाएं भीगी रंगीन फिजाएं
जो आपको देखे जाए तो सीखे और अदाएं
इठलाती शोल्झ हवाएं भीगी रंगीन फिजाएं
जो आपको देखे जाए तो सीखे और अदाएं
सुनिए तो
ये जुल्फें जो देखें बादल
सारे बरस बरसें वो बादल
हे सुनिए तो रुकिए तो
क्यूँ हैं खफा अरे कहिये तो
ऐसी क्या जल्दी जाने की
दीवाना हूँ मैं सुनिए दीवाने की
हे सुनिए तो रुकिए तो
हाँ क्यूँ हैं खफा अरे कहिये तो
ऐसी क्या जल्दी जाने की
दीवाना हूँ मैं सुनिए दीवाने की
....................................................................
Suniye to-Yes Boss 1997
0 comments:
Post a Comment