May 26, 2016

हुक्का बार-खिलाडी ७८६

एक समय का नवाबी शौक आजकल के समय में फिर से
शौक बन के उभरा है. हुक्का बार-ये आपने सुना अवश्य ही
होगा देखा गर नहीं. यहाँ आजकल के युवक हुक्का गुडगुडाने
जाए करते हैं, सभी तो नहीं, मगर हाँ, जाते ज़रूर हैं.

इस पर भी एक गीत बन गया. खिलाडी ७८६ का ये गीत काफी
बजता हुआ मिला मुझे जगह जगह. पहले मैं सोचता था किसी
हुक्का बार का विज्ञापन है. किसी बड़ी कंपनी ने हुक्का बार की
ओउटलेट चेन खोल ली हैं.

गीत में हुक्का बार, जलता सिगार, शेर का शिकार वगैरह से
तुकबंदी जमाई गयी है. आम का अचार शायद गीत कम्पोज
करते वक्त दिमाग में नहीं आया होगा. गीत लिखा और कम्पोज
किया है हिमेश रेशमिया ने जिसे उनके साथ अमन त्रिखा और
विनीत सिंह ने गाया है.




गीत के बोल:

तेरी अंखियों का वार जैसे शेर का शिकार
तेरा हुस्न धुएँदार जैसे जलता सिगार
तेरी अंखियों का वार जैसे शेर का शिकार
तेरा हुस्न धुएँदार जैसे जलता सिगार
तेरे प्यार का नशा कभी आर कभी पार

तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार

तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार

तू जो न हो मेरे रु-ब-रु
बिन तेरे जीने से मैं डरूं
है यही तमन्ना मेरी
बस तेरे लिए जियूं मरूं
तेरा हुआ जो दीदार बाजे दिल का सितार
तेरा हुस्न धुएँदार जैसे जलता सिगार
तेरे प्यार का नशा कभी आर कभी पार

तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार

जागे हैं यूँ ही रात भर
है हवाओं में आवारगी
ये कशिश ये दीवानगी
है तुझी से मेरी तिश्नगी
है जूनून ये सवार मैं तो भोला संसार
तेरे बिना धुएँदार जैसे जलता सिगार
तेरे प्यार का नशा कभी आर कभी पार

तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार

तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
....................................................................................
Hukkah Baar-Khiladi 786 2012

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP