तेरे बिना जिया ना जाए-शापित २०१०
गायक नज़म शेराज़ ने गाया है. इसे लिखा और इसका संगीत
भी उन्होंने ही तैयार किया है.
फिल्म में आदित्य नारायण, जी हाँ वही-गायक और श्वेता अग्रवाल
प्रमुख कलाकार हैं. फिल्म के निर्माता निर्देशक विक्रम भात हैं. इस
फिल्म में तीन संगीतकारों की सेवाएं ली गयी हैं-चिरंतन भट्ट,
नज़म शेराज़ और आदित्य नारायण. आदित्य नारायण ने गायक,
अभिनेता, संगीतकार और गीतकार के अलावा और क्या भूमिकाएं
निभाईं फिल्म में ये शोध का विषय हो सकता है.
मूल आवाजें हमेशा से सुनने में अच्छी लगती रही हैं और नज़म
की आवाज़ के साथ भी ऐसा ही कुछ है.
गीत के बोल:
तेरे बिना जिया ना जाए
तेरे बिना जिया ना जाए
सोचा न जाए तेरे बिना तेरे बिना
तेरे बिना जिया ना जाए
सोचा न जाए तेरे बिना तेरे बिना
दिल दे के जाना जान दे के जाना
कुर्बत किया है मोहब्बत किया है
दुनिया की दौलत मिल भी जाए तो
तू न मिला तो कुछ न मिला
मेरी वफ़ा को ना आज़माना ये ना भूल जाना
के मैं हूँ तेरा तेरा अपना
तेरे बिना जिया ना जाए,
सोचा न जाए तेरे बिना तेरे बिना
मिलना हमारा इस जिंदगी में
सपना नहीं हकीकत है ये
तुम जो ना जीतो कुछ भी नहीं है
ये जान लो ये मान लो
मेरी वफ़ा को ना आज़माना ये ना भूल जाना
के मैं हूँ तेरा तेरा अपना
तेरे बिना जिया ना जाए,
सोचा न जाए तेरे बिना तेरे बिना तेरे बिना
...............................................................................
Tere bina jiya na jaaye-Shaapit 2010
0 comments:
Post a Comment