Jun 27, 2016

आ अन्ते अमलापुरम-आर्या(तेलुगु)

कुछ गीत माइलस्टोन गीतों की श्रेणी में आते हैं. चाहे
वो किसी भी वजह से हो गए हों. एक गीत है दक्षिण
का जिसमें शहरों और कस्बों के नाम हैं मगर ये इतना
चर्हित हुआ कि इसने सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए
लोकप्रियता के. ये है फिल्म आर्य(२००४) का गीत जो
तेलुगु भाषा की फिल्म है.

लोग इसकी तुलना छैयां छैयां से करते हैं मगर ये अलग
चीज़ है, इसका अपना अलग स्वाद है. गीत में ढेर सारे
कलाकार हैं और लगता है सारे कलाकार इसके फिल्मांकन
का आनंद उठा रहे हैं जो इसकी सबसे खास बात है.
जनता इस गीत से अल्लू अर्जुन और अनुराधा मेहता को
याद करते हैं मगर इस गीत पर केवल इसकी मुख्य नर्तकी
अभिनयश्री की छाप है और इसे देख के आप महसूस
करेंगे भावाभिव्यक्ति के मामले में हिंदी फिल्मों के टॉप
आइटम सोंग बहुत पीछे हैं.

इसे गाया है मालती और रणजीत ने. बोल लिखे हैं वेचुरी
सुन्दरम मूर्ती ने और संगीत है देवी श्री प्रसाद का. फिल्म
एक सुपर हिट फिल्म है अपने समय की और यह इसी
नाम से मलयालम में डब कर के भी रिलीज़ की गयी थी.



गीत के बोल:

आपके समझ आ जाएँ तो मुझे भी बतला दें.

................................................................
Aa ante amlapuram-Aarya 2004

Artists-Allu Arjun, Anuradha Mehta, Abhinayshri

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP