Jun 27, 2016

भोर भये पंछी-आँचल १९८०

आज पंचम उर्फ आर डी बर्मन का ७७ वां जन्मदिन है. ये
दिन पंचम भक्तों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं हैं. इस
फिल्म उद्योग में वर्त्तमान पीढ़ी के कई संगीतकार और गायक
भी उनके मुरीद हैं.

टाइम्स ऑफ इण्डिया ने इस अवसर पर कुछ दुर्लभ फोटो
शेयर की हैं, आप भी देखें.


गूगल इण्डिया ने एक डूडल बनाया है उसे देखें इधर-

https://g.co/doodle/47rkgz

लता मंगेशकर से राहुल देव बर्मन का काफी पुराना नाता था,
अपने पिता के ज़माने से. पंचम ने अपना पहला हिंदी फ़िल्मी
गीत भी लता मंगेशकर की आवाज़ में ही रेकोर्ड किया था जो
फिल्म छोटे नवाब के लिए था-घर आ जा घिर आये बदरा .

आज जो गीत आपको सुनवा रहे हैं वो है आँचल फिल्म से
लता का गाया हुआ. इसे राखी पर फिल्माया गया है. फिल्म
में राजेश खन्ना, रेखा, राखी और अमोल पालेकर की प्रमुख
भूमिकाएं हैं. ग्रामीण अंचल पर फिल्म की कहानी आधारित है.
फिल्म के गीत लोकप्रिय हैं फिल्म से ज्यादा. अमोल पालेकर
जो कि राजेश खन्ना से बाद में आये थे फिल्म उद्योग में, इस
फिल्म में राजेश खन्ना के बड़े भाई की भूमिका में हैं. राखी
ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी जो
है वो देवर-भाभी के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म का निर्देशन
अनिल गांगुली ने किया है.

गीत में आपको लीला मिश्रा, अमोल पालेकर, राजेश खन्ना भी
दिखाई देंगे.





भोर भये पंछी धुन ये सुनाये
जागो रे गई ऋतु फिर नहीं आये
भोर भये पंछी धुन ये सुनाये
जागो रे गई ऋतु फिर नहीं आये
भोर भये

पनघट चली गाँव की हर गली जागी
पनघट चली गाँव की हर गली जागी
गोरी कहीं और कहीं साँवली जागी
आँचल की छैय्याँ अपने सैय्यां को बुलाये
आँचल की छैय्याँ अपने सैय्यां को बुलाये

भोर भये पंछी धुन ये सुनाये
जागो रे गई ऋतु फिर नहीं आये
भोर भये

मैं भी वहीं है जहाँ मोहना मेरा
मैं भी वहीं है जहाँ मोहना मेरा
मधुबन मेरा तो यही आँगना मेरा
ये दर ना छूटे चाहे दुनिया छूट जाये
ये दर ना छूटे चाहे दुनिया छूट जाये

भोर भये पंछी धुन ये सुनाये
जागो रे गई ऋतु फिर नहीं आये
भोर भये पंछी धुन ये सुनाये
जागो रे गई ऋतु फिर नहीं आये
भोर भये
..........................................................
Bhor bhaye panchhi-Aanchal 1980

Artist : Rakhi

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP