हम दिल दे चुके सनम(शीर्षक)-हम दिल दे चुके सनम १९९९
शीर्षक गीत भी है. किधर जाऊं वाली दुविधा में फंसी फिल्म की
नायिका और कोम्प्लेक्स से इमोशंस वाला ये गीत देखने और
सुनने दोनों में बढ़िया है. उनके साथ जिस गायक की आवाज़
है गीत में उनका नाम है मोहम्मद सलामत.
कविता कृष्णमूर्ति अपने समय की नोट-परफेक्ट सिंगर मानी
जाती हैं. सधी हुई आवाज़ और स्पष्ट उच्चारण उनकी विशेषता
है. आज वो फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं मगर वे अपने गीतों का
काफी बड़ा खज़ाना छोड़ गयी हैं श्रोताओं को आनंदित करने के
लिए. शायद ये फिल्म उनकी आखिरी बड़ी हिट फिल्मों में से
एक है. इसके बाद किसी और फिल्म में कविता के बहुत से
गाने हों ऐसा देखने में नहीं आया. उनकी जगह श्रेया घोषाल
ने ले ली है. इस्माइल दरबार ने भी अगली फिल्म के लिए
श्रेया घोषाल से ही गीत गवाए-देवदास के लिए.
गीत के बोल:
हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम
तेरी कसम
ये दुनिया करे सितम
तुझपे मिटेंगे हम
तेरी कसम
हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम
तेरी कसम
उम्मीदें तुम्हीं से हैं मेरे सनम
थामा है तुम्हारा ही ये दामन
भूलेंगे कभी न अब तुम्हें हम
हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम
तेरी कसम
तेरी यादों के साये में गुज़रेगी ये ज़िन्दगी
उस खुदा के बाद तो पूजा होगी बस तेरी
चाहे जो माँग लो सब तुम्हारा है
हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम
तेरी कसम
................................................................................
Ham dil de chuke sanam(Title)-Ham dil de chuke sanam 1999
Artists- Ajay Devgan, Aishwarya Rai
0 comments:
Post a Comment