आई फील गुड-अन्जाना अन्जानी २०१०
विशाल शेखर ने एक तेज धुन बनाई है अन्जाना अन्जानी के
लिए. गीत लिखा है विशाल दादलानी ने. आजकल के प्रतिभा
युक्त संगीतकार गीत भी खुद लिख लेते हैं. इससे दो फायदे
हैं अपने मन माफिक बोल मिल जाते हैं और गीतकार की
फीस बच जाती है.
गीत फिल्माया गया है रणवीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा पर.
फिल्म की कहानी कुछ विलायती फिल्मों जैसी लगती है उस
हिसाब से अधिकतर गाने फिट हैं पटकथा में.
यह गीत गाया है विशाल दादलानी और शिल्पा राव ने.
गीत के बोल:
तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी
इक दास्ताँ नई पुरानी
चोरी चोरी यह कहानी चली है
ठहरी थी जो तेरे आ जाने तक
तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी
इक दास्ताँ नयी पुरानी
चोरी चोरी यह कहानी चली है
ठहरी थी जो तेरे आ जाने तक
तेरे आने से मैंने जाना के
तू ही जीने का है बहाना
अण्ड आय डोन्ट नो व्हाय
बट फील गुड
तेरे आने से मैंने जाना के
हर सफ़र हो गया सुहाना
एण्ड आई डोन्ट नो व्हाय
बट फील गुड फील गुड
हर दिशा रस्ता नया
हर कहीं राहें नयी नयी
मेरी राहें तुझे पाके
तुझपे ही थम गयी
हमसफ़र थी मगर तू ही
मंजिल बन गयी
तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी
येह रास्तें लिखते जाए बस
तेरे आने से मैंने जाना के
तू ही जीने का है बहाना
अण्ड आय डोन्ट नो व्हाय
बट फील गुड फील गुड
तेरे आने से मैंने जाना के
हर सफ़र हो गया सुहाना
एण्ड आई डोन्ट नो व्हाय
बट फील गुड फील गुड
रौशनी ऐसी मिली
रात का चेहरा खिला यहाँ
अंधेरो से गिले थे जो
माफ़ वोह हो गए
थे जो मैले शीशे दिल के
साफ़ वो हो गए
तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी
जैसे रात को सुबह मिल जाए बस
तेरे आने से मैंने जाना के
तू ही जीने का है बहाना
एण्ड आई डोन्ट नो व्हाय
बट फील गुड फील गुड
तेरे आने से मैंने जाना के
हर सफ़र हो गया सुहाना
एण्ड आई डोन्ट नो व्हाय
बट फील गुड फील गुड
..............................................................................
I feel good-Anjaana Anjaani 2010
Artists-Priyanka Chopra, Ranveer Kapoor
0 comments:
Post a Comment