Jun 4, 2016

गाये जा गाये जा-ब्रदर्स २०१५

एक नई फिल्म से गीत सुनते हैं जो प्रेरणादायी है. इसे लिखा
है अमिताभ भट्टाचार्य ने और संगीत से संवारा है नयी जोड़ी
अतुल-अजय ने. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस पर
इसे फिल्माया गया है.

फिल्म: ब्रदर्स
वर्ष:२०१५
गायक: श्रेया घोषाल, मोहम्मद इरफ़ान
गीतकार: अमिताभ भट्टाचार्य
संगीत: अतुल अजय




गीत के बोल:

सूरज तेरा गर्दिश में है
ढलते हुए कह गया
फिर लौट के आऊँगा मैं
नज़दीक ही है सुबह
गाये जा गाए जा
ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन गाये जा
रात के धागों से सवेरा बुन
गाये जा गाए जा

अपना ही अपना क्यों कहलाया है
कैसे कोई तय करता है
कौन पराया है
एक वही रिश्ता, तेरी कमाई है
दर्द के पल में जिसने तेरा
साथ निभाया है
टूटा हुआ तो क्या सितारा तू
किसी का बन सहारा तू
गाये जा गाए जा

आँखों में रखना सपना तू कल के
तुझको लेकिन उन तक जाना होगा
खुद चल के
मझधारों से तु, हार नहीं जाना
साहिल तुझको पाना होगा
लहरों में ढल के
है ज़िन्दगी वही जो चलती है
ये गिर के ही संभलती है
……………………………………………………..
Gaaye ja gaaye ja-Brothers 2012


Artists-Siddharth Malhotra, Jacqueline Fernandez

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP