अहले दिल यूँ भी- दर्द १९८१
में फिल्म दर्द से जिसका संगीत तैयार किया है खय्याम ने. इस
फिल्म में राजेश खन्ना और हेमा मालिनी के अहम किरदार हैं.
फिल्म के निर्माता निर्देशक अम्बरीश संगल हैं. इन्होने एक सफल
फिल्म का निर्देशन किया था इसके पहले-आप तो ऐसे ना थे.
दोनों फिल्मों का संगीत बेहद चर्चित रहा है.
गीत के बोल:
अहले दिल यूँ भी निभा लेते हैं
दर्द सीने में छुपा लेते हैं
अहले दिल यूँ भी निभा लेते हैं
दर्द सीने में छुपा लेते हैं
ज़ख्म जैसे भी मिले ज़ख्मों से
दिल के दामन को सजा लेते हैं
दर्द सीने में छुपा लेते हैं
अपने क़दमों पे मुहब्बत वाले
आसमानों को झुका लेते हैं
दर्द सीने में छुपा लेते हैं
अहले दिल यूँ भी निभा लेते हैं
दर्द सीने में छुपा लेते हैं
............................................................
Ahle-dil yun bhi-Dard 1981
0 comments:
Post a Comment