मेरे बिना तू-फटा पोस्टर निकला हीरो २०१३
रहत फतह अली खान के साथ हर्षदीप कौर ने गाया है. एक
मधुर युगल गीत है आज के समय के हिसाब से.
इसको दो लोगों ने मिल के लिखा है? अमिताभ भट्टाचार्य ने
और इरशाद कामिल ने. संगीत है प्रीतम का.
गीत के बोल:
मेरे बिना तू मेरे बिना तू
मेरे बिना ख़ुश रहे तू ज़माने में
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू मेरे बिना तू
भूल अब जाना गुज़रा ज़माना
कह तो रहे हो मुझको मगर
तस्वीर ले लो ख़त भी ले जाओ
लौटा दो मेरे शाम-ओ-सहर
जान जाए रे जान जाए रे
जान जाए मेरी तुझको भुलाने में
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू मेरे बिना तू
तुझसे है वादा है ये इरादा
अब ना मिलेंगे तुझसे कभी
दे जाओ मुझको सारे ही आंसू
ले जाओ मुझसे मेरी खुशी
मेरी खुशी तो मेरी खुशी तो
मेरी खुशी आंसुओं को बहाने में
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू मेरे बिना तू
मुझको दोराहे पे छोड़ के यूँ
जाने चले हो तुम किस गली
तुमने ही दी थी मुझको ख़ुशी अब
तुमने ही जाने क्यूँ छीन ली
तुझे मिला क्या तुझे मिला क्या
तुझे मिला क्या मुझे यूँ रुलाने में
के आऊं ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू मेरे बिना तू
मेरे बिना ख़ुश रहे तू ज़माने में
……………………………………………………………….
Mere bina too-Phata poster nikla hero 2013
0 comments:
Post a Comment